जनता की सेवा के लिए संकल्पित हूं: राखी गुप्ता
10 लोगों के आंख का निशुल्क कराया गया मोतियाबिंद का ऑपरेशन
अब तक लगभग 800 लोगों का कराया जा चुका है ऑपरेशन
Chhapra: श्री प्रकाश आर्नामेंट्स के वरुण प्रकाश राजा एवं राखी गुप्ता के द्वारा 10 लोगों का निशुल्क मोतियाबिंद के आंख का ऑपरेशन कराया गया। कैंप लगाने के अतिरिक्त जो लोग जरूरतमंद थे उन लोगों का ऑपरेशन सफलतापूर्वक कराया गया है।
राखी गुप्ता ने बताया कि कैंप लगाकर अब तक 800 लोगों का आंख का ऑपरेशन कराया गया है लेकिन जो लोग बच गए थे और जिनको बेहद जरूरी था उन लोगों को चिन्हित कर 10 लोगों के आंख का ऑपरेशन कराया गया है। आने वाले दिनों में महापर्व छठ के बाद लगभग 80 लोगों के और ऑपरेशन की तैयारी शुरू की गई है। जिन लोगों को मोतियाबिंद का ऑपरेशन करना है वह लोग श्री प्रकाश आर्नामेंट के प्रांगण में आकर अपना रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। अस्पताल जाने आने से लेकर किसी भी प्रकार का कोई शुल्क नहीं लगेगा।