Chhapra: सदर अस्पताल सहित जिले भर के स्वास्थ्य केंद्रों में कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा तीसरे दिन भी हड़ताल को जारी रखा गया. बुधवार को सदर अस्पताल सहित जिले के विभिन्न स्वास्थ्य केंद्रों पर कार्यरत संविदा कर्मियों द्वारा धरना दिया गया.
सारण जिला संविदा कर्मी संघ के बैनर तले तीसरे दिन संविदा कर्मियों ने सदर अस्पताल से प्रदर्शन करते हुए प्रमंडलीय आयुक्त कार्यालय पहुंचे. जहां 5 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने आयुक्त नर्मदेश्वर लाल से अपनी हड़ताल की मांगों को रखते हुए वार्ता की.
प्रतिनिधि मंडल में संविदा कर्मी संघ के सचिव गौरव कुमार, अध्यक्ष इमरान सहित महिला आशा संविदा कर्मी मौजूद थे.प्रमंडलीय आयुक्त से हुई वार्ता के बाद डाटा ऑपरेटर संघ के सचिव ऋषिन्द्र कुमार ने बताया कि प्रमंडलीय आयुक्त ने हड़ताल कर्मियों को आश्वासन दिया है कि वह इस विषय में वरीय अधिकारियों से बातचीत के लिए पहल करेंगे.
प्रदर्शन करने वालों में डीएचएस के संविदा कर्मी आशा डीईओ कार्यालय के संविदा कर्मी एएनएम ट्यूटर स्टाफ एवं डाटा ऑपरेटर कर्मी मौजूद थे.