Chhapra: शहर के गुदरी राय चौक स्थित होली किड्स इंटरनेशनल स्कूल में रविवार को वार्षिकोत्सव समारोह का आयोजन किया गया.
समारोह की शुरुआत मुख्य अतिथि सदर एसडीओ चेतनारायण राय, एडीएम अरुण कुमार, जगदम कॉलेज के पूर्व प्राचार्य प्रो बबन सिंह, एसडीएस कॉलेज के प्राचार्य अरुण सिंह, श्रम अधीक्षक रमेश कमल रत्नम से संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर की.
इस अवसर पर प्राचार्य डॉ श्रीप्रकाश शर्मा ने स्वागत भाषण दिया. वही निर्देशक सत्येन्द्र कुमार शर्मा बर्मन ने आगत अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर उनका स्वागत किया. समारोह में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी. जिसने सभी का मन मोह लिया.
इस अवसर पर रामदयाल शर्मा, आशुतोष नाथ, दिलीप कुमार शर्मा, सुनील कुमार शर्मा समेत कई गणमान्य मौजूद थे.