हार्ट अटैक के दौरान जान बचाने के उपायों को लेकर DPMI ने लगायी कार्यशाला

Chhapra: शहर के पहले पारा मेडिकल संस्थान डीपीएमआई द्वारा नगरा में स्थित एक निजी स्कूल में बेसिक लाइफ सपोर्ट ट्रेनिंग कार्यशाला का आयोजन किया गया. इस दौरान डॉक्टर द्वारा किसी व्यक्ति को आपात स्थिति में हार्ट अटैक के समय सीपीआर देने की विधि बतायी गयी. डॉ रमन ने सभी बच्चों और शिक्षकों को इस विधि से अवगत कराया.

उन्होंने बताया कि हम ऐसे कई रोगियों को बजा सकते हैं जिन्हें अचानक हार्ट अटैक आया हो.

कार्यशाला में छात्र-छात्राओं को सीपीआर विधि का उदाहरण करके दिखाये गया. जिसमें हर्ट अटैक वाले व्यक्ति की छाती को प्रेस कर उसकी जान बचाने का उदाहरण दिया गया.

इस दौरान संस्थान के निदेशक राजशेखर सिंह सहित संस्था के कई सदस्य मौजूद थे. डीपीएमआई निदेशक ने बताया कि आने वाले दिनों में ऐसे ही कई और कार्यशाला का आयोजन कर लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता लाया जा सकेगा.

0Shares
A valid URL was not provided.