विश्व बाघ दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विश्व बाघ दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

विश्व बाघ दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं के बीच प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

Bagaha: अंतरराष्ट्रीय बाघ दिवस के अवसर पर वाल्मीकि टाइगर रिजर्व वन प्रमंडल 2 के वाल्मीकि नगर वन विभाग के सौजन्य से विभिन्न विद्यालयों सहित अन्य जगहों पर कई कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है, जो तीन दिन तक चलेगा।

कार्यक्रम के पहले दिन वाल्मीकिनगर थाना क्षेत्र के तीन आरडी पुल चौक स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में शनिवार को चित्रकला और निबंधन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।जानकारी हो कि आगामी 29 जुलाई को हर वर्ष के भाति इस वर्ष भी विश्व बाघ दिवस मनाया जा रहा है।

इस सन्दर्भ में जानकारी देते हुए वाल्मीकि नगर वन क्षेत्र के रेंजर राज कुमार पासवान ने बताया कि आगामी विश्व बाघ दिवस के अवसर पर वरीय अधिकारियों के दिशा-निर्देश से तीन दिवसीय प्रतियोगिता का आयोजन वाल्मीकि नगर के विभिन्न विद्यालय सहित अन्य जगहों पर किया जाएगा।जिसके पहले दिन सरस्वती शिशु विद्या मंदिर विद्यालय के प्रांगण में छात्र और छात्राओं के बीच चित्रकला और निबंध प्रतियोगिता कराया गया है।प्रतियोगिताओं में भाग लेने वाले प्रथम, द्वितीय,तृतीय, स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को आगामी 29 जुलाई विश्व टाइगर डे पर सम्मानित किया जायेगा।

विदित हो कि तीनों दिन हुए प्रतियोगिता में सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत भी किया जाएगा।इस अवसर पर रेंजर राज कुमार पासवान,वनपाल नवीन कुमार,सोनू कुमार,अभिषेक कुमार,आशीष कुमार,वन रक्षी शशि रंजन कुमार,सुनील कुमार,राकेश कुमार, रंजन कुमार तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य धनंजय मिश्रा,अध्यपक शंभू प्रसाद,मनोज कुमार,आदर्श शेखर,गुड़िया देवी, पुष्पा देवी सहित अन्य शिक्षक,शिक्षिका और छात्र-छात्राएं मौंजूद रहें।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें