छपरा के जामा मस्जिद में हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

छपरा के जामा मस्जिद में हज यात्रियों के लिए प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का हुआ आयोजन

Chhapra: रविवार को शहर के साहेबगंज स्थित जमा मस्जिद में हज कमेटी ऑफ़ बिहार द्वारा अधिकृत हज प्रशिक्षण केन्द्र मदरसा नईमिया द्वारा सुबह से शाम तक हज यात्रियों के लिये हज प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया. जिसमें जिले के 48 आजमिन ए हज ने हिस्सा लिया.

इस दौरान हज यात्रियों को हज कमेटी ऑफ़ बिहार के प्रशिक्षक हाजी फ़हीम अशरफ़ खान हबीबी एवं हाजी मुफ़्ती, असग़र अहमद मिसबाही द्वारा प्रशिक्षण दिया गया. साथ ही हज के फ़र्ज़, सुन्नत, वाजिबात व तमाम आराकान के विषय में समुचित जानकारी दी गयी.

मदरसा नईमिया प्रबंध समिति द्वारा हज यात्रियों का गर्मजोशी के साथ इस्तक़बाल किया गया. आजमिन ए हज 2018 के लिये बिहार से पहला जत्था 14 जुलाई 2018 को रवाना होगा. हाजी आफताब आलम खान, अध्यक्ष, अहमद रज़ा वेलफ़ेयर ट्रस्ट, छपरा ने आजमिन ए हज को सुविधा प्रदान करने के लिये सिविल सर्जन, सारण एवं हज कमेटी ऑफ़ बिहार को हार्दिक धनयवाद दिया एवं हज यात्रियों को मुबारकबाद पेश किया.

हज प्रशिक्षण एवं स्वास्थ्य जाँच शिविर में सिविल सर्जन सारण द्वारा डॉ० फ़िरोज़ कमर, सहायक नरेश कुमार आदि को प्रतिनियुक्त किया गया था. जिन्होंने हज यात्रियों को पोलियो की खुराक, मेनिनजाइटिस, इनफ़्लुएंज़ा का टीकाकरण एवं स्वास्थ्य जाँच कर स्वास्थ्य कार्ड निर्गत किया.

इस मौक़े पर सरवतुल नईम सदर मदरसा नईमिया, वज़ीर हसन, अली अहमद, शहाब अख़तर, मौलाना नेसार मिसबाही, मौलान रेयाजुदिन अहमद, फ़ैयाज़ आलम आदि मुख्य रुप से उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें