रोटेरी क्लब छपरा द्वारा सरकारी स्कूल में हैंड वाश स्टेशन का निर्माण कराया

रोटेरी क्लब छपरा द्वारा सरकारी स्कूल में हैंड वाश स्टेशन का निर्माण कराया

रोटेरी क्लब छपरा द्वारा सरकारी स्कूल में हैंड वाश स्टेशन का निर्माण कराया

छपरा:  बिहार दिवस के अवसर पर मध्य विद्यालय जोगणी परसा सारण में एक हैंड वास प्लेटफार्म का उद्घाटन रोटरी क्लब के सदस्यों द्वारा किया गया. इसमें रोटरी क्लब के अध्यक्ष डॉ पार्थ सरथी गौतम ने कहा कि सुदूर गांव में बच्चों की सुविधा हेतु वाश स्टेशन लगाया गया है. इमीडिएट पास्ट प्रसीडेंट रो अमरेंदर सिंह ने कहा कि रोटरी क्लब समाज हित मे इस तरह के कार्य करते रहती है और आगे भी अन्य स्कूलों में वॉश स्टेशनों के निर्माण कराया जाएगा. रोटरी क्लब छपरा के सचिव सुमेश कुमार ने स्कूल के प्रध्यापक को धन्यवाद दिया कि उन्होंने ने अपने स्कूल में काम करने का मौका क्लब को दिया.

पूर्व अध्यक्ष डॉ मृदुल शरण ने भी इस कार्य की प्रसंसा करते हुये अध्यक्ष को धन्यवाद दिया. इंजीनियर एस के श्रीवास्तव ने कहा कि सरकार बहुत सारे कार्य करती है फिर भी कही कही कुछ अतिआवश्यक कार्य छूट जाती है. वैसे कार्य को रोटरी कल्ब अपने फण्ड के करा देती है.

स्कूल के प्रधानाचार्य डॉ रो सहजाद आलम ने सभी को धन्यवाद दिया इस पुनीत कार्य के लिये. इस अवसर पर डॉ रो आशा शरण, रो वीणा शरण, रो ज़ीनत मसीह, पॉल इस्माईल, डॉ ए डी मसीह रोहित कुमार, जोगनी परसा स्कूल के प्रशिक्षक कामेश्वर सत्यार्थी, शंकर प्रसाद, फिरोज अहमद अंसारी, सईदा खातून, ज्योति कुमारी, सोहेल अख्तर, शिक्षक रंजीत कुमार, मोहम्मद फहीम जोगणी परसा गांव के राकेश कुमार, शमीम अंसारी सहित हजारों की संख्या में छात्र, छात्राएं उपस्थित थे. इस मौके पर बच्चों द्वारा बिहार गौरव गान से साथ राष्ट्रीय गाना गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें