पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण, थावे से लेकर छपरा ग्रामीण स्टेशन पर यात्री सुविधा की ली जानकारी

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण, थावे से लेकर छपरा ग्रामीण स्टेशन पर यात्री सुविधा की ली जानकारी

पूर्वोत्तर रेलवे के जीएम ने किया निरीक्षण, थावे से लेकर छपरा ग्रामीण स्टेशन पर यात्री सुविधा की ली जानकारी

Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने बुधवार को गोरखपुर- कप्तानगंज -थावे- मशरख-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड का विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण किया।

विण्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबन्धक चन्द्र वीर रमण ने इस खण्ड पर संरक्षा के साथ-साथ इस खण्ड पर चल रहे विकास कार्यों से संबंधित परियोजनाओं की प्रगति की समीक्षा की।

अपने निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक चन्द्र वीर रमण ने अपने एक दिवसीय विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण कार्यक्रम में गोरखपुर- कप्तानगंज -पड़रौना-थावे-मसरख रेल खण्ड का निरीक्षण करते हुए छपरा ग्रामीण स्टेशन पहुँचे। छपरा ग्रामीण रेलवे स्टेशन पर परिचलनिक व्यवस्था में संरक्षा, स्टेशन पैनल, प्लेटफॉर्म, सामान्य यात्री हाल, टिकट काउन्टर, स्टेशन भवन, सर्कुलेटिंग एरिया, पार्किंग, यात्री प्रतीक्षालय एवं यात्रियों की सुख-सुविधाओं का निरीक्षण किया।

इस दौरान उन्होंने ग्रामीण स्टेशन के गुड्स शेड एवं माल यातायात हेतु बनी सड़क का भी निरीक्षण किया। उन्होंने छपरा ग्रामिण स्टेशन को यात्री यातयात हेतु खोले जाने के लिए उपलब्ध यात्री सुविधाओं का निरीक्षण किया और बताया की छपरा ग्रामीण स्टेशन को यात्री यातायात हेतु खोलने लिये अधिसूचना जारी हो गई है तथा शीघ्र है छपरा ग्रामीण स्टेशन पर रुकने/खुलने वाली सवारी गाड़ियों की अधिसूचना जारी की जायेगी. जिससे इस क्षेत्र के यात्रियों को सुविधा मिल सके।

इसके पूर्व महाप्रबंधक ने अपने एक दिवसीय विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण में कप्तानगंज, पड़रौना, थावे एवं मशरख स्टेशनों पर यात्री सुख सुविधाओं, संरक्षा, परिचलनिक व्यवस्था एवं विकास कार्यों का निरीक्षण किया और संबंधित को दिशा निर्देश दिया।

इस दौरान उन्होंने क्षेत्रीय जन प्रतिनिधियों से बात कर उनकी मांगों को सुना और यथोचित मांगो को पूरा करने का निर्देश दिया इसके साथ ही उन्होंने क्षेत्रीय पत्रकारों से वार्ता कर विकास योजनाओं एवं उनके कियान्वयन की जानकारी साझा की।

अपने विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण के दौरान महाप्रबंधक ने गोरखपुर- थावे-मसरख-छपरा ग्रामीण रेल खण्ड के रेल पथ की डीप स्क्रीनिंग के साथ ओवरहेड ट्रैक्शन लाइन के एलाइनमेंट की जाँच की और विकास कार्यों की प्रगति की समीक्षा की।

इस निरीक्षण में प्रमुख मुख्य इंजीनियर रंजन यादव, मंडल रेल प्रबंधक रामाश्रय पाण्डेय,मुख्य यात्री यातायात प्रबन्धक आलोक कुमार सिंह,अपर मंडल रेल प्रबंधक(प्रशासन) राहुल श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर(समन्वय) राकेश रंजन, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-1 ऋषि श्रीवास्तव, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर-2 सत्यम सिंह, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक संजीव शर्मा, वरिष्ठ मंडल सिगनल एवं दूरसंचार इंजिनियर-2 यशवीर सिंह, वरिष्ठ मंडल विद्युत इंजिनियर(कर्षण) आर एन सिंह, वरिष्ठ मण्डल विद्युत इंजीनियर (सामान्य) पंकज केशरवानी, वरिष्ठ मण्डल संरक्षा अधिकारी आशुतोष शुक्ला, वरिष्ठ मंडल यान्त्रिक इंजीनियर सत्य प्रकाश श्रीवास्तव एवं वरिष्ठ रेल अधिकारी उपस्थित थे।

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें