छपरा/मशरक: पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक राजीव मिश्र ने शनिवार को छपरा-मशरक-थावे रेल खण्ड के अमान परिवर्तन का निरीक्षण किया.
निरीक्षण स्पेशल से वे पहले छपरा कचहरी पहुंचे स्टेशन निरीक्षण के पश्चात मशरक स्टेशन पहुंचे और गहन निरीक्षण किया और उपलब्ध यात्री सुख सुविधाओं का संज्ञान लिया. उन्होंने आरक्षित टिकट एवं अनारक्षित टिकट के वितरण में समस्याओं को दूर करने हेतु सम्बंधित को दिशा निर्देश दिया.
महाप्रबंधक ने बताया कि छपरा से मशरक का अमानपरिवर्तन पूर्ण कर इसपर यातायात चालू कर दिया गया है. मशरक से थावे का कार्य अब अंतिम चरण में है. इस खण्ड के निरीक्षण के उपरांत मार्च के पहले हफ्ते में मुख्य संरक्षा आयुक्त का निरीक्षण होगा और संभवतः 31 मार्च से थावे-मशरक पर गाड़ियों का संचलन प्रारम्भ किया जा सकेगा.
निरीक्षण के क्रम में महाप्रबंधक ने दिघवा दिघौली, सिधौलिया, गोपालगंज एवं थावे स्टेशन का गहन निरीक्षण किया और स्टेशन पर नवनिर्मित यात्रियों हेतु सुख सुविधाओं यथा स्टेशन भवन, प्लेटफार्म, स्टेशन मास्टर कक्ष्, आरक्षण केंद्र, विश्रामालय एवं सर्कुलेटिंग एरिया का निरीक्षण किया. उन्होंने स्टेशन पर पूछताछ काउंटर खोलने, विद्युत प्रकाश का उत्तम प्रबंध करने, प्लेटफार्म का सरफेस सुधार करने, लो कास्ट यात्री शेड लगाने तथा इस रेल खण्ड पर ट्रैक पर पड़ने वाले पेड़ों को कटवाने का निर्देश दिया.
थावे स्टेशन पर यात्री छाजन, आरक्षण केंद्र पर छाजन लगाने का निर्देश दिया.
छपरा-मशरक-थावे रेल खण्ड का विन्डो ट्रेलिंग निरीक्षण यान द्वारा संरक्षा के दृष्टिकोण से इस रेल पथ के ब्लैंकेटिंग आपूर्ति, फार्मेशन के कार्य, बैलास्ट फैलाई, रेलपथ जड़ाई इत्यादि कार्यों तथा पूलों आदि का निरीक्षण करते हुए सीवान पहुँचे.
इस अवसर पर उनके साथ मंडल रेल प्रबंधक, वाराणसी एस के कश्यप, प्रिंसिपल चीफ इंजीनियर पी डी शर्मा, CAO निर्माण एल एम एन झा, मुख्य संरक्षा अधिकारी एन के अम्बिकेश, मुख्य यात्री परिवहन प्रबंधक एम के सिंह, मुख्य सिग्नल एवं टेलीकॉम इंजीनियर आदित्य कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अलोक सिंह, वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक पी सी जायसवाल, वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर बी पी सिंह, वरिष्ठ सिगनल एवं दूरसंचार इंजीनियर आशुतोष पाण्डेय, मुख्यालय के प्रमुख विभागाध्यक्ष , वाराणसी मंडल के पदाधिकारी, पर्यवेक्षक तथा कर्मचारी उपस्थित थे.
-
रामनवमी को लेकर नगर थाना में हुई शांति समिति की बैठक
-
सेंट जोसेफ एकेडमी में कार्यक्रम का हुआ आयोजन
-
सेना के जवान का पार्थिव शरीर पहुंचा गांव, सभी हुए गमगीन
-
नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा ने स्नातक और शिक्षक निर्वाचन के प्रत्याशी के लिए किया प्रचार
-
Cartoonist Pawan | Exclusive Interview | Chhapra Today
-
श्री राम जन्मोत्सव शोभा यात्रा समिति द्वारा सांस्कृतिक संध्या
-
श्रीराम जन्मोत्सव समिति के द्वारा निकाली जाएगी भव्य शोभा यात्रा, तैयारी पूरी
-
महेंद्र मिश्र जयंती समारोह में दीपाली सहाय के गीतों पर झूमे श्रोता
-
पंडित महेंद्र मिश्र के जीवन पर आधारित दुर्लभ चित्रों की लगाई गई प्रदर्शनी
-
भोजपुरी कविता संग्रह "मति हेराईल रहे" का हुआ विमोचन