


ADVT RDS Y

ADVT JADUGAR 1M

ADVT RDS Y
ADVT RDS Y

ADVT JADUGAR 1M
ADVT JADUGAR 1M


बंगाली रसगुल्लों, सन्देश व लाजवाब मिठाइयों के लिए है मशहूर
आपको बता दें कि घोष मिष्ठान भंडार का बंगाली रसगुल्ला, सन्देश व अन्य मिठाइयां पिछले एक शताब्दी से मसहूर हैं. यह दुकान अपने मिठास और शुद्ध स्वाद के मिठाइयों के लिए पूरे सारण में जाना जाता है. सारण के साथ-साथ यूपी के भी कुछ जिलों के लोग यहां आज भी मिठाइयां खरीदने आते हैं. यह दुकान अब 100 साल से अधिक पुराना हो गया है. लेकिन स्वाद में आज भी वही शुद्धता बरकरार है. आज एक ही परिवार की तीसरी पीढ़ी इस इस दुकान को चला रही .

दुकान के मालिक अभिजीत घोष ने बताया कि घोष मिष्टान मंडार सारण के लिए एक विरासत बन गया है. आज भी किसी से पूछो को सबसे पहले लोगों की जुबां पर घोष मिस्ठान ही सबसे पहले आता है. इस दुकान से लोग भावनात्मक रूप से जुड़े हुए हैं. स्वाद और शुद्धता में किसी प्रकार का समझौता नहीं होता.






