छपरा जंक्शन जाने के वैकल्पिक मार्ग का छपरा विधायक ने किया शिलान्यास

Chhapra: अगर आप छपरा जंक्शन ट्रेन पकड़ने जाते हो और कभी कभी जाम से विंलब हो जाता हो तो अब इस समस्या से शहरवाशियो को निजात मिलने वाला है. छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता के विगत कई दिनों का प्रयास सफल हुआ. इसी क्रम में आज कार्यकारी एजेंसी बुडको ने शहर के बस स्टैंड के समीप कोनिया माई के मंदिर से अम्बेडकर छात्रावास होते हुए छपरा जंक्शन तक की नवनिर्मित पीसीसी सड़क निर्माण का कार्यारंभ विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने किया.


इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि छपरा जंक्शन जाने वाली ये सड़क, तेलपा टेक्सी स्टैंड की सड़क और माशुमगंज से गुदरी बाज़ार तक की सड़क का निर्माण मेरा ड्रीम प्रोजेक्ट था, जिसमे से आज एक पूरा लगभग हो चुका है. विधायक ने बताया कि बाकी के दो सड़कों का कार्यारम्भ शीघ्र ही शुरू होगा.

विधायक ने बताया की शहर वाशियों के लिए एक वैकल्पिक मार्ग काफी कारगर होगा. ज्ञात हो की इस सड़क का निर्माण 36 लाख की लागत से के भी एस कंस्ट्रक्शन द्वारा 2 महीने मे पूरा होने वाला है. जिससे जंक्शन और गुदरी इत्यादि जगहों पर जाने में काफी सहूलियत होंगी.
इस दौरान बुडको के कार्यपालक अभियंता सुनील कुमार उपाध्याय, बीजेपी नेता राजेश फैशन, नगर महामंत्री जीतू सिंह, अमरेंद्र कुमार, मोहन सिंह, मणि सिंह, मलय सिंह, कुणाल, प्रेम समेत कई लोग उपस्थित थे.

0Shares
A valid URL was not provided.