छपरा: शहर के थियोसोफिकल सभागार में रविवार को भूतपूर्व सैनिकों की सभा आयोजित की गई. जिसमें भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करने वाले संगठन वेटरन्स इंडिया के जिला इकाई का गठन किया गया. आम सभा में भूतपूर्व सैनिकों के कल्याण के लिए कार्य करने साथ ही समाज के लोगों के बीच देश भक्ति का जज्बा पैदा करने के लिए कार्य करने का निर्णय लिया गया.
संस्था द्वारा स्कूल- कॉलेजों में जाकर छात्रों को काउंसलिंग कर देश सेवा के प्रति जागृति पैदा करके उन्हें सेना में जॉब करने के लिए मोटिवेट करने का भी निर्णय लिया गया. इसके अलावा सैनिक विश्रामगृह, सैनिक कैंटीन एवं आधुनिक सुविधाओं से लैस हेल्थ सेंटर बनाने की मांग की गई.
सभा में निर्णय हुआ कि सैनिक विश्राम गृह, हेल्थ सेंटर व सैनिक कैंटीन को एक साथ जिला कल्याण बोर्ड में शिफ्ट करने के लिए पत्राचार किया जाएगा. वेटरन्स इंडिया के जिला इकाई में
सर्वसम्मति जय कांत सिंह को अध्यक्ष, महासचिव अमृत प्रियदर्शी, सचिव आलोक कुमार सिंह, उपाध्यक्ष पंकज कुमार, सुभाष कुमार सिंह व कोषाध्यक्ष राजेश रंजन सिंह निर्वाचित किए गए. इस मौके पर इस मौके पर अमलेश तिवारी, सुभाष कुमार सिंह, सुधीर कुमार सिंह, धनेश पांडे, नवीन कुमार, सौरभ रावत, सुदीप श्रीवास्तव, हरेंद्र सिंह, संतोष कुमार तिवारी व कई पूर्व सैनिक मौजूद थे.