छपरा में बनेगा 5 रेल ओवरब्रिज, केंद्रीय मंत्री ने की घोषणा

छपरा: शहरी क्षेत्र से गुजरने वाले रेलवे क्रासिंग के पास आये दिन लगने वाले जाम की समस्या से शहरवासियों को सदा के लिए मुक्ति मिलने वाली है. केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी ने छपरा के लोगों को दीपावली से पहले ही बड़ा तोहफा दे दिया है.

छपरा के खैरा में बने बिहार के पहले राष्ट्रीय वाहन चालक प्रशिक्षण केंद्र के उद्घाटन समारोह के दौरान ही केंद्रीय मंत्री ने इसकी घोषणा कर दी. छपरा के भिखारी ठाकुर चौक, नेहरू चौक, जगदम कॉलेज, ब्रम्हपुर के पास बने रेलवे समपार के पास जल्द ही रेल ओवरब्रिज का निर्माण शुरू कर दिया जाएगा. इसके अतिरक्त उन्होंने पूरे जिले में 12 ROB बनाने की भी अनुशंसा कर दी है. बिहार सरकार द्वारा चिन्हित किये जाने के बाद सभी ओवरब्रिज का निर्माण अगले 6 महीने के अंदर शुरू कर दिया जाएगा.

0Shares
A valid URL was not provided.