अदब, तहज़ीब व आम लोगों की जुबान है उर्दू: वीरेन्द्र

अदब, तहज़ीब व आम लोगों की जुबान है उर्दू: वीरेन्द्र

Chhapra: उर्दू अदब व तहजीब की जुबान है, उर्दू एक ऐसी भाषा है जो हिंदुस्तान में आम बोलचाल में प्रयोग की जा रही है, इस भाषा के विकास व तरक्की के लिए आम लोगों को अपनी बोलचाल में ज्यादा से ज्यादा उपयोग की आवश्यकता है. उक्त बातें विधान पार्षद प्रो. डॉ. वीरेंद्र नारायण यादव ने उर्दू निदेशालय और जिला उर्दू भाषा कोषांग के संयुक्त तत्वावधान में जिला ग्रामीण विकास अभिकरण के सभागार में सोमवार को आयोजित जिला स्तरीय फरोग-ए-उर्दू सेमिनार सह एक दिवसीय मुशायरा व कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहीं.

उन्होंने कहा कि उर्दू आम लोगों की जुबान है, उर्दू का जन्म स्थान पंजाब व दिल्ली माना जाता है. इसका संबंध किसी धर्म से नहीं जोड़ा जा सकता क्योंकि आज भी इसके अगली पंक्ति के लेखक और कवि हिंदू हैं. पूर्व में मुस्लिम को बादशाहत बरकरार रखने की ज्यादा चिंता थी उर्दू भाषा की चिंता कम थी. यही कारण है कि उर्दू जुबान की तरक्की सही ढंग से नहीं हो पाया.

अपर समाहर्ता विभागीय जांच भरत भूषण प्रसाद ने विशिष्ट अतिथि पद से सेमिनार को संबोधित करते हुए उर्दू भाषा की तरक्की के लिए सरकारी दफ्तरों में उर्दू में नेम प्लेट लगाने के साथ साथ विश्व विख्यात पशु मेला सोनपुर में भी एक अलग से स्टॉल लगाने की आवश्यकता पर बल दिया.

वहीं प्रो. डॉ लालबाबू यादव ने उर्दू भाषा पर विस्तृत रुप से प्रकाश डालते हुए इस भाषा की अहमियत व बारीकियों से आम लोगों को अवगत कराया तथा दर्जनों से अधिक महापुरुषों की संज्ञा देते हुए इस जुबान की तरक्की के लिए ईमानदारी से आगे अाने का वकालत की.

इस अवसर पर कई प्रशासनिक अधिकारियों, राजनैतिक नेताओं तथा शायरों ने भी सेमिनार को संबोधित करते हुए कहा उर्दू एक ऐसी मीठी जुबान है जो अपने आप में काफ़ी मायना रखता है, इस जुबान की हिफाजत करना आवश्यक है. उर्दू को कैसे जिंदा रखा जाये इसपर हम सभी को गौर करने की आवश्यकता है.

पूर्व में उद्घाटन एमएलसी डॉ वीरेंद्र, डीआरडीए निदेशक सुनील कुमार पांडेय, एडीएम भारत भूषण ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया. अध्यक्षता और अतिथियों का स्वागत जिला अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी उपेन्द्र कुमार यादव एवं संचालन नदीम अहमद ने किया.

मुशायरे में शायर गौहर शफियावादी, मौलाना यार मोहम्मद सलफी, डॉ मोअजम अज्म, साकेत रंजन प्रवीर, सोहैल हाशमी, प्रो शकील अनवर, खुर्शीद साहिल एवं मजहर किब्रीया आदि ने कलाम प्रस्तुत किया. मौके पर जदयू के जिलाध्यक्ष अल्ताफ आलम राजू, जिला राजद अध्यक्ष जिलानी मोबिन, डाॅ शहजाद आलम ने भी सेमिनार को संबोधित किया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें