छपरा-वाराणसी रेलखंड पर नान इण्टरलाक कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन, शार्ट-टर्मिनेशन

छपरा-वाराणसी रेलखंड पर नान इण्टरलाक कार्य के कारण ट्रेनों के मार्ग परिवर्तन, शार्ट-टर्मिनेशन

Varanasi/Chhapra: पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी सिटी एवं वाराणसी के मध्य दोहरीकरण कार्य को लेकर नान इण्टरलाक कार्य के कारण मार्ग ब्लाक किया जायेगा. जिसके फलस्वरूप गाड़ियों का निरस्तीकरण, कंट्रोलिंग, रि-शिड्यूलिंग, शार्ट-टर्मिनेशन शार्ट ओरिजिनेशन एवं मार्ग परिवर्तन किया जायेगा.

यहाँ देखे सूची

गाड़ियों का निरस्तीकरण-

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक छपरा से प्रस्थान करने वाली 15053 छपरा-लखनऊ जं. एक्सप्रेस।

20 से 24 नवम्बर, 2018 तक लखनऊ जं. से प्रस्थान करने वाली 15054 लखनऊ जं.-छपरा एक्सप्रेस।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15111 छपरा-वाराणसी सिटी एक्सप्रेस।

20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 15112 वाराणसी सिटी-छपरा एक्सप्रेस।

21 एवं 23 नवम्बर, 2018 को 12538 मंडुवाडीह-मुज्जफरपुर एक्सप्रेस।

22 नवम्बर, 2018 को 12537 मुज्जफरपुर-मंडुवाडीह एक्सप्रेस।

गाड़ियों का नियंत्रण
20 नवम्बर, 2018 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14008 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

21 नवम्बर, 2018 को आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14018 आनन्द विहार टर्मिनस-रक्सौल एक्सप्रेस 180 मिनट नियंत्रित कर चलाई जायेगी।

गाड़ियों का रि-शिड्यूलिंग
20 से 22 नवम्बर, 2018 तक आनन्द विहार टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 14006 आनन्द विहार टर्मिनस-सीतामढ़ी एक्सपे्रस आनन्द विहार टर्मिनस से 180 मिनट विलम्ब से प्रस्थान करेगी।

मार्ग परिवर्तन
20 नवम्बर, 2018 को शालीमार से प्रस्थान करने वाली 15021 शालीमार-गोरखपुर एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी।

21 नवम्बर, 2018 को लोकमान्य तिलक टर्मिनस से प्रस्थान करने वाली 11081 लोकमान्य तिलक टर्मिनस-गोरखपुर एक्सपे्रस वाराणसी-शाहगंज-मऊ के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी.

22 नवम्बर, 2018 को कोलकाता से प्रस्थान करने वाली 22323 कोलकाता-गाजीपुर सिटी एक्सपे्रस वाराणसी-जौनपुर-औंड़िहार के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी.

23 नवम्बर, 2018 को गाजीपुर सिटी से प्रस्थान करने वाली 22324 गाजीपुर सिटी-कोलकाता एक्सपे्रस औंड़िहार-जौनपुर-वाराणसी के परिवर्तित मार्ग से चलाई जायेगी.

शार्ट-टर्मिनेशन/शार्ट ओरिजनेशन
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55131 छपरा़-वाराणसी सिटी सवारी गाड़ी बलिया तक जायेगी।
20 से 23 नवम्बर, 2018 तक 55132 वाराणसी सिटी-छपरा सवारी गाड़ी बलिया से चलाई जायेगी।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें