किसानों के लिए छपरा में कार्यशाला का होगा आयोजन: शैलेन्द्र सेंगर

किसानों के लिए छपरा में कार्यशाला का होगा आयोजन: शैलेन्द्र सेंगर

Chhapra: किसान मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शैलेंद्र सिंगर ने बुधवार को प्रेस वार्ता कर कहा कि केंद्र सरकार ने आजादी के बाद इतिहास में न्यूनतम समर्थन मूल्य में इतनी बड़ी वृद्धि की है. किसान देश का सबसे बड़ा उत्पादक एवं उपभोक्ता है और उसे अपने उत्पाद की सही कीमत नहीं मिल पाती है. प्रधानमंत्री ने किसानों की हताशा और निराशा को समझ कर किसानों को इतनी बड़ी सौगात दी है.

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री और केंद्रीय कृषि मंत्री दोनों ही इस बात का एलान कर चुके हैं कि 2022 तक किसी भी कीमत पर किसानों की आमदनी दुगनी करनी है. इसे ऐलान के तहत ही 14 खरीद फसलों के एमएसपी में वृद्धि करके किसानों के हित में सरकार ने अपने लक्ष्य की तरफ कदम बढ़ाया है.

उन्होंने बताया कि छपरा में अगस्त के महीने में किसानो के लिए कार्यशाला का आयोजन किया जाएगा. कार्यशाला में प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. जिसमें किसानों को केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की जानकारी दी जाएगी.

इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रमेश प्रसाद, राम दयाल शर्मा, दीपक कुमार, वरुण सिंह, रमाकांत सोलंकी, संजय सिंह आदि उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 236 Next
Prev 1 of 236 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें