अमृतसर जाने वाली कई ट्रेन रद्द, यहाँ देखें सूची

अमृतसर जाने वाली कई ट्रेन रद्द, यहाँ देखें सूची

Chhapra: उत्तर रेलवे के फिरोजपुर मंडल के अमृतसर यार्ड में इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर पूर्व मध्य रेल क्षेत्राधिकार से खुलने एवं गुजरने वाली जनसेवा एक्सप्रेस सहित कुछ ट्रेनों को रद करने के साथ ही कुछ का मार्ग परिवर्तन एवं कुछ ट्रेनों का आंशिक समापन कर चलाया जाएगा.

आगामी 19 जुलाई से 31 जुलाई, 2018 तक नन इंटरलॉकिंग कार्य को लेकर ऐसा किया जा रहा है.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार के अनुसार नन इंटरलाकिंग को लेकर 19 से 30 जुलाई 2018 तक कई ट्रेन को रद्द किया गया है.

*रद्द की जाने वाली ट्रेन*

-15209 सहरसा-ंअमृतसर जनसेवा एक्सप्रेस,

15210 अमृतसर-सहरसा जनसेवा एक्सप्रेस 26 से 31 जुलाई तक रद

-14603 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्स. 20 एवं 27 जुलाई को

-14604 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्स. 25 एवं 01 अगस्त को

-15933 डिब्रूगढ़-अमृतसर एक्सप्रेस 24 को

-15934 अमृतसर-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस 27 जुलाई को रद रहेगी

*आंशिक रूप से चलाई जाने वाली गाड़ियां*

-17 से 30 जुलाई, 2018 तक जयनगर से खुलने वाली 14673/49 जयनगर-अमृतसर शहीद  व सरयू जमुना एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर अम्बाला स्टेशन तक ही जाएगी एवं वापसी में 19 से 01 अगस्त, 2018 तक 14674/50 अमृतसर-जयनगर शहीद व सरयू जमुना एक्सप्रेस अमृतसर के बजाय अम्बाला स्टेशन से खुलेगी.

अर्थात अम्बाला और अमृतसर के बीच ये ट्रेनें रद्द रहेंगी.

22 एवं 29 जुलाई, 2018 को सहरसा से खुलने वाली 15531 सहरसा-अमृतसर जनसाधारण एक्सप्रेस अमृतसर के स्थान पर लुधियाना स्टेशन तक ही जाएगी एवं वापसी में 23 एवं 30 जुलाई, 2018 को 15532 अमृतसर-सहरसा जनसाधारण एक्सप्रेस अमृतसर के बजाय लुधियाना स्टेशन से खुलेगी अर्थात लुधियाना और अमृतसर के बीच ये ट्रेनें रद्द रहेंगी.

-इसी प्रकार 17 जुलाई से 29 जुलाई, 2018 तक कटिहार से खुलने वाली 15707 कटिहार-अमृतसर एक्सप्रेस उत्तर रेलवे के दिल्ली और फिरोजपुर के बीच 210 मिनट नियंत्रित करके चलायी जाएगी.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें