छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार

छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार

वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 07051/07052 सिकन्दराबाद-छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी का अवधि विस्तार 05 अतिरिक्त फेरों के लिये किया जायेगा.

07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को 05 अतिरिक्त दिनों के लिये चलायी जायेगी. इसी प्रकार 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को 05 अतिरिक्त दिनों के लिए निम्न समायानुसार चलायी जायेगी. इस गाड़ी की रेक संरचना पूर्ववत रहेगी. इस गाड़ी के सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा यात्रियों को कोविड-19 से बचाव हेतु निर्धारित सुरक्षा मानकों का पालन करना होगा.

07051 सिकन्दराबाद-छपरा ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 08, 15, 22, 29़ अगस्त एवं 05 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक रविवार को सिकन्दराबाद से 23.35 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन काजीपेट से 01.35 बजे, मंचिर्याल से 03.10 बजे, सिरपुर कागजनगर से 03.51 बजे, बल्लारशाह से 05.30 बजे, गोंडिया से 09.25 बजे, दुर्ग से 12.00 बजे, रायपुर से 12.40 बजे, बिलासपुर से 14.45 बजे, झरसुगुडा से 18.07 बजे, राऊरकेला से 19.45 बजे, हटिया से 22.35 बजे, तीसरे दिन मुरी से 00.20 बजे, बोकरो स्टील सिटी से 01.50 बजे, धनबाद से 03.55 बजे, चितरंजन से 05.11 बजे, मधुपुर से 06.11 बजे, जसीडीह से 06.49 बजे, झाझा से 08.20 बजे तथा पटना से 11.55 बजे छूटकर छपरा जं. 15.25 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 07052 छपरा-सिकन्दराबाद ग्रीष्मकालीन साप्ताहिक विशेष गाड़ी 10, 17, 24, 31 अगस्त एवं 07 सितम्बर, 2021 दिन प्रत्येक मंगलवार को छपरा जं. 23.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन पटना से 02.35 बजे, झाझा से 07.10 बजे, जसीडीह से 07.47 बजे, मधुपुर से 08.18 बजे, चितरंजन से 09.00 बजे, धनबाद से 11.00 बजे, बोकारो स्टील सिटी से 12.20 बजे, मुरी से 13.20 बजे, रांची से 14.40 बजे, हटिया से 15.00 बजे, राऊरकेला से 18.30 बजे, झरसुगुडा से 20.25 बजे, बिलासपुर से 23.55 बजे, तीसरे दिन रायपुर से 01.35 बजे, दुर्ग से 02.25 बजे, गोंडिया से 04.35 बजे, बल्लारषाह से 08.30 बजे, सिरपुर कागजनगर से 09.37 बजे, मंचिर्याल से 10.16 बजे तथा काजीपेट से 11.32 बजे छूटकर सिकन्दराबाद 15.15 बजे पहुँचेगी.

इस गाड़ी की संरचना में एस.एल.आर. के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 06, शयनयान श्रेणी के 10 तथा वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 05 कोचों सहित कुल 23 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें