पार्ट 3 परीक्षा में राजेंद्र कॉलेज केंद्र से निष्कासित परिक्षार्थियों ने जमकर किया हंगामा

पार्ट 3 परीक्षा में राजेंद्र कॉलेज केंद्र से निष्कासित परिक्षार्थियों ने जमकर किया हंगामा

Chhapra: बुधवार को राजेंद्र कॉलेज में जेपीयू स्नातक पार्ट 3 की परीक्षा दे रहे परीक्षार्थियों ने जमकर हंगामा किया. पार्ट 3 परीक्षा के दूसरे दिन पहली पाली में राजेन्द्र कॉलेज से 28 छात्रों को नकल करने के आरोप में निष्कासित कर दिया.

जिसके बाद आक्रोशित छात्रों ने परीक्षा केंद्र पर जमकर हंगामा किया और विश्वविद्यालय प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की. इस दौरान घंटों तक परीक्षा केंद्र पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा.

जिसके बाद मौके पर पहुंची भगवान बाजार थाने की पुलिस ने छात्रों को समझाने बुझाने की कोशिश की लेकिन हंगामा शांत नहीं हुआ. छात्र, कॉलेज प्रशासन से अपना निष्कासन वापस लेने की मांग कर रहे थे.

गौरतलब है कि तृतीय खंड परीक्षा के दूसरे दिन राजेंद्र कॉलेज में गणित की परीक्षा के दौरान पहली पाली की परीक्षा शुरू होने के बाद 28 छात्रों को निष्कासित कर दिया गया. जिसके बाद परीक्षार्थी आक्रोशित हो गए.

हालांकि इस दौरान दूसरी पाली की परीक्षा देने वाले छात्र परीक्षा केंद्र के बाहर खड़े रहे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें