चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी जरूरी:  आयुक्त

चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी जरूरी:  आयुक्त

चुनाव प्रक्रिया में सबकी भागीदारी जरूरी:  आयुक्त

14 वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षा गृह में हुआ कार्यक्रम

भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक और युवा देश

Chhapra: 14वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर प्रेक्षागृह में जिलास्तरीय मुख्य समारोह का आयोजन किया गया। इसमें मतदान के महत्व पर चर्चा हुई।

मुख्य अतिथि-सह-आयुक्त सर्वानन एम के द्वारा कार्यक्रम का उ‌द्घाटन करते हुए कहा कि हम सभी को गर्व होना चाहिए कि हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतांत्रिक देश है। यहाँ सार्वभौमिक शक्ति मतदाता में निहित है। सरकार बनाने में मतदाताओं का निर्णय ही अंतिम होता है। इसलिए सभी मतदाताओं को जागरूक होकर निर्वाचन प्रक्रिया में अपनी पूर्ण भागीदारी निभानी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमारी सोच निर्वाचन प्रक्रिया प्रारम्भ होने के पहले से बननी चाहिए। लोकतंत्र में अपना प्रतिनिधि चुनने की शक्ति का उपयोग प्रत्येक मतदाता द्वारा अपने विवेक से बिना किसी भय एवं बिना किसी प्रलोभन के करना चाहिए।

आयुक्त के द्वारा सभा में उपस्थित सभी लोगो को राष्ट्रीय मतदाता दिवस पर शपथ दिलाई। उन्होंने समाहरणालय परिसर से गुब्बारा उड़ाकर मतदाताओं को जागरूकता का संदेश दिया। वहीं सैंड आर्ट कलाकृति का लोकार्पण और प्रचार रथ को हरी झंडी दिखा कर रवाना कर नवपंजीकृत मतदाताओं में जोश भरने का कार्य भी किया।उन्होंने कहा कि बेहतर लोकतंत्र के लिए मतदाताओं का जागरूक होना और गुणवत्तापूर्ण शिक्षा बुनियादी जरूरत है। उन्होंने सबसे लंबे गणतंत्र अमेरिका के तीसरे प्रेसिडेंट जफरसन का जिक्र करते हुए कहा कि 220 साल पहले अमेरिका का संविधान लिखते समय लोकतंत्र को सुरक्षित और मजबूत बनाने के लिए उनकी कोशिशों को उद्धृत किया।

इस मौके पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी अमन समीर ने कहा कि जिला के लिए आज का दिन विशेष रूप से गौरवपूर्ण इसलिए भी है कि मतदाता सूची के पुनरीक्षण में सारण ने बेहतर कार्य किया है। जिसकी सराहना आयोग के स्तर पर भी की गयी है। सारण ने नए मतदाता जोड़ने, शुद्धीकरण और लिंगानुपात सुधारने में उल्लेखनीय कार्य किया है। जिला स्तर पर बेहतर कार्य करने के लिए बनियापुर विधान सभा क्षेत्र के ईआरओ सह डीडीसी प्रियंका रानी, एकमा के ईआरओ सह डीपीआरओ राजू कुमार, मांझी के ईआरओ सह डीसीएलआर गौरव शंकर, गरखा ईआरओ सह डीएलओजार राजेश कुमार, मढ़ौरा की ईआरओ सह एसडीओ प्रेरणा सिंह तथा एकमा एईआरओ सह बीडीओ सत्येंद्र पराशर, मढ़ौरा एईआरओ सह बीडीओ सुधीर कुमार, छपरा एईआरओ सह बीडीओ विनोद आनंद, बनियापुर एईआरओ सह बीडीओ कर्पूरी ठाकुर, मशरख एईआरओ सह बीडीओ मो आसिफ और सोनपुर एईआरओ सह बीडीओ डॉ सुदर्शन के साथ एकमा बीएलओ निर्भय कुमार सिंह, मांझी बीएलओ जवाहर लाल राम, बनियापुर बीएलओ इमाम हुसैन अंसारी, इसुआपुर बीएलओ रंजीत रंजन सिंह, मढ़ौरा बीएलओ अनिल कुमार, छपरा सदर बीएलओ संतोष कुमार ठाकुर, गरखा बीएलओ रविन्द्र कुमार रवि, अमनौर बीएलओ उमेश प्रसाद राय, दरियापुर बीएलओ गजेंद्र भारती और सोनपुर बीएलओ शैलेन्द्र कुमार राम को को मुख्य मंच पर सम्मानित किया गया। वहीं कुल सात नव निर्वाचक सीमा कुमारी, आयूग, अक्षय कुमार, दीपक कुमार, हरिओम गुप्ता मो अलीजान और से इमतेयाज अली को मतदाता पहचान पत्र प्रदान किया गया।

इस अवसर पर रेडक्रास सोसायटी के राज्य प्रतिनिधि सह निदेशक सीपीएस ग्रुप ऑफ एजूकेशन डॉ हरेंद्र सिंह और डीपीओ आईसीडीएस अनुपमा कुमारी को कार्यक्रम को सफल बनाने के उपलक्ष्य में मोमेंटो प्रदान कर सम्मानित किया गया।

उप निर्वाचन पदाधिकारी जावेद एकबाल ने अतिथियों का स्वागत करते हुए आज के आयोजन के औचित्य पर प्रकाश डाला। एडीएम मो मुमताज आलम ने धन्यवाद ज्ञापन किया। सीपीएस के बच्चों ने जागरूक मतदाता, बेहतर सरकार विषयक लघु नाटिका का मंचन किया। इस अवसर पर जिला परिषद अध्यक्ष जमयमित्री देवी, नगर निगम आयुक्त सुमित कुमार एडीएम विभागीय जांच राजेश कुमार सहित सभी जिलास्तरीय पदाधिकारी एवं बड़ी संख्या में प्रबुद्धगण, स्कूली बच्चे व नवपंजीकृत निर्वाचक उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें