वाराणसी: पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण गाड़ियों का निरस्तीकरण एवं शार्ट ओरिजिनेशन, शार्ट टर्मिनेशन किसान आन्दोलन समाप्त हो जाने पर रेक की अनुउपलब्धता के कारण निम्नवत किया गया है.
यह ट्रेन रहेगी निरस्त
– कटिहार से 27 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05733 कटिहार-अमृतसर विशेष गाड़ी निरस्त रहेगी.
– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05734 अमृतसर-कटिहार विशेष गाड़ी निरस्त रही.
शार्ट ओरिजिनेशन/शार्ट टर्मिनेशन
– श्री माता वैष्णो देवी कटरा से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 05656 श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा-कामाख्या विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी श्री माता वैष्णो देवी कटरा से लक्सर के बीच निरस्त रही.
– अमृतसर से 25 अगस्त, 2021 को प्रस्थान करने वाली 04654 अमृतसर-न्यू जलपाईगुड़ी विशेष गाड़ी लक्सर से चलायी जायेगी. यह गाड़ी अमृतसर से लक्सर के मध्य निरस्त रही.

 
									 
									 
									 
									 
									 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																 
									
																																





 
                         
                         
                         
				 
				 
				 
				 
				 
				 
				