चुनाव कर्मी गंभीरता से सजग होकर प्रशिक्षण प्राप्त करें, प्रशिक्षण में भाग नही लेने पर सुसंगत धाराओं के तहत होगी प्राथमिकी
Chhapra: लोक सभा आम निर्वाचन को लेकर कर्मियों का प्रशिक्षण 13 अप्रैल 2024 से प्रारंभ किया जा रहा है। लेकिन इसी बीच ऐसी सूचना प्राप्त हो रही है कि कुछ पदाधिकारियों/कर्मियों द्वारा अपने पद के अनुरूप कार्य नहीं मिलने के कारण नोटिस लेने से मना किया जा रहा है एवं पद के अनुरूप कार्य देने का अनुरोध किया जा रहा है।
जिसपर जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा स्पष्ट किया गया है कि किसी तरह के आवेदन पर विचार प्रशिक्षण के बाद विचार किया जाएगा। यदि किसी पदाधिकारी या कर्मी के द्वारा नोटिस लेने से इंकार या प्रशिक्षण में भाग नहीं लिये जाने की स्थिति में सुसंगत धाराओं के अंतर्गत प्राथमिकी दर्ज की जाएगी।