Chhapra:जिलाधिकारी हरिहर ने आपूर्ति संबंधी समीक्षा बैठक में निर्देश दिया कि अनाज का उठाव कर डीलर समय पर बांट दें. जिलाधिकारी ने सरकार द्वारा निर्धारित फूड कैलेण्डर के अनुसार अनाज के उठाव व वितरण करने का निर्देश दिया. उन्होंने सभी प्रखंडों के प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारियों को यह निर्देश दिया गया कि नोटिस के बाद भी जो डीलर कार्य में रुचि नहीं ले रहे हैं, उन्हें मुक्त करने की कार्रवाई करें.
इसके साथ ही उन्होंने सरकार की योजनाओं का लाभ पूरी पारदर्शिता के साथ आम जन तक पहुंचाएं. जरूरत पड़ने पर शिविर लगाकर अनाज का वितरण कराना सुनिश्चित करें.
उन्होंने अनुमंडल पदाधिकारी के स्तर से इसके लिए कर्मी की प्रतिनियुक्ति की जायेगी. जनशिकायत के लंबित मामलों को शीघ्र निष्पादित करने व वार्ड स्तरीय निगरानी समिति की बैठक संबंधी प्रतिवेदन उपलब्ध करा उसे वेबसाइट पर अपलोड कराने का निर्देश दिया. इसके अतिरिक्त जन वितरण प्रणाली के दुकानों का नियमित रूप से निरीक्षण करने का भी निर्देश दिया गया.