बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली अभियान शुरू

बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली अभियान शुरू

Chhapra: बिजली बिल के बड़े बकायदारों के खिलाफ बकाया वसूली अभियान शुरू किया गया है। बकायेदारों पर विभागीय अधिकारियों की कार्रवाई भी जारी है। कार्रवाई के दौरान आज दिनाक 19.01.22 को बिजली बिल बकायदारो के 440 एवं इस माह कुल 230 बकायदारो का कनेक्शन काटा गया। 02 उपभोक्ताओं पर विद्युत चोरी का जुर्माना भी लगाया गया। कार्रवाई के तहत शहर के कई बड़े व्यावसायिक प्रतिष्ठानों का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है। शहर के कई घरों, प्रतिष्ठानों, होटलों एवं दुकान का बिजली कनेक्शन काट दिया गया है।

विद्युत कार्यपालक अभियंता यशवंत कुमार ने कहा की जो भी 5000 रुपए से ऊपर के बकायेदार हैं, वे अविलंब बकाया बिजली बिल का भुगतान कर दें| उन्होंने बताया कि शहर में बिजली बिल का भुगतान नहीं करने वाले कई प्रतिष्ठानों को चिन्हित करने का काम किया जा रहा है,जल्द ही कनेक्शन काट दिया जाएगा। जिनका कनेक्शन काटा जा रहा है बिल का भुगतान करने के बाद ही कनेक्शन जोड़ा जायेगा ।

छपरा शहर में स्मार्ट prepaid मीटर तेजी से लग रहे हैं। नए कनेक्शन लेने पर स्मार्ट मीटर ही लगाए जायेंगे ।छपरा शहर में 40 हजार स्मार्ट मीटर लगाए जाना हैं। अभी तक पूरे शहर में करीबन 13000 मीटर लग चुके हैं एवं 21 हज़ार बिजली उपभोगताओ का स्मार्ट prepaid मीटर लगाने हेतु सर्वे कर लिया गया है। स्मार्ट prepaid मीटर लगाना अनिवार्य है। स्मार्ट प्रीपेड मीटर लगने से लोग बिजली की बचत के लिए प्रेरित हो रहे हैं। अतः स्मार्ट prepaid मीटर लगवाने में सहयोग करें ।

807 विद्युत उपभोगताओ का मीटर खराब / पुराना काला मीटर है, उनका मीटर बदलने की प्रक्रिया तेजी से की जा रही है।
जिन उपभोगताओ का मासिक ऊर्जा खपत काफी कम है, उनके भी मीटर की जाँच हो रही है एवं नियमानुसार कार्यवाही की जा रही है।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें