इंटरलॉकिंग कार्य के चलते छपरा की तरफ से जायेगी 3 ट्रेन, यात्रियों को मिलेगा सुविधा
वाराणसी: रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधा में उन्नयन एवं परिचालनिक सुगमता हेतु पूर्व मध्य रेलवे के समस्तीपुर मंडल पर दोहरीकरण कार्य के परिप्रेक्ष्य में प्री नान इण्टलॉक एवं नान इण्टरलॉक कार्य किये जाने के कारण गाड़ियों का मार्ग परिवर्तन निम्नवत किया जायेगा ।
मार्ग परिवर्तन
– गोरखपुर से 26 मई,2023 को चलाई गई 09451 गांधीधाम बी.जी.-भागलपुर साप्ताहिक विशेष गाड़ी अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई गई।
– गोरखपुर से 27 मई,2023 को चलने वाली 15002 देहरादून-मुजफ्फरपुर साप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर-बापूधाम मोतिहारी- मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।
– पोरबन्दर से 26 मई,2023 को चलने वाली 19269 पोरबन्दर- मुजफ्फरपुर द्विसाप्ताहिक एक्सप्रेस अपने निर्धारित मार्ग गोरखपुर- बापूधाम मोतिहारी -मुजफ्फरपुर के स्थान पर परिवर्तित मार्ग गोरखपुर-छपरा -मुजफ्फरपुर के रास्ते चलाई जायेगी ।