शहर में पैदल निकले DM और SP, बिना मास्क वाले लोगों का काटा चालान

Chhapra: शहर में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए सोमवार को सारण जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, हर किशोर राय और छपरा की एसडीएम अभिलाषा शर्मा सड़क पर निकल कर लोगों को जागरूक किया और मास्क न पहनने वालो का चालान काटा.

इस मौके पर उन्होंने कई दुकानों और प्रतिष्ठानों का निरीक्षण किया जहां जहां सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं दिखा और जो दुकानदार मास्क पहने नजर नहीं आये, उनकी दुकानों को बंद कराया गया.

इस मौके पर डीएम, एसपी ने शहर में घूम रहे लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए कहा.  कई लोग बिना मास्क पहने नजर आए, उनका चालान काटा गया. DM  ने कहा कि छपरा में कोरोना संक्रमण तेजी से फैल गया है. उन्होंने कंटेन्मेंट जोन में पूरी तरह से सख्ती बरतने की बात कही.उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन में और सख्ती बरती जाए. लोगों को लापरवाही भारी पड़ सकती है.

0Shares
A valid URL was not provided.