लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम, एसपी ने इआरओ के साथ की बैठक

लोकसभा चुनाव को लेकर डीएम, एसपी ने इआरओ के साथ की बैठक

आपसी समन्वय बनाकर टीम भावना के साथ निष्पक्षता के साथ निर्वाचन का कार्य करें सभी पदाधिकारी:- जिला निर्वाचन पदाधिकारी

Chhapra: आगामी लोकसभा आम निर्वाचन को लेकर तैयारियां विभिन्न स्तरों पर लगातार की जा रही है।

स्वच्छ,निष्पक्ष एवं सुव्यवस्थित निर्वाचन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला स्तर पर 22 विभिन्न कोषांगों का गठन किया गया है। सभी कोषांगों में वरीय पदाधिकारी, नोडल पदाधिकारी, सहयोगी पदाधिकारी एवं सहयोगी कर्मियों को दायित्व दिया गया है।

निर्वाचन से संबंधित तैयारियों को अग्रेतर गति देने के उद्देश्य से आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी -सह- जिलाधिकारी श्री अमन समीर एवं पुलिस अधीक्षक डॉ० गौरव मंगला ने आज छपरा के प्रेक्षागृह में सभी निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी, सभी कोषांगों के सभी पदाधिकारियों, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी एवं अन्य पदाधिकारियों के साथ बैठक किया।

बहुत से पदाधिकारियों ने स्थानांतरन के उपरांत अभी योगदान दिया है। इसलिये सभी पदाधिकारियों से एक एक कर परिचय के साथ साथ निर्वाचन कार्य में उनकी भूमिका की जानकारी ली गई।  जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने विभिन्न कोषांगों के कर्तव्य एवं कार्य दायित्वों के बारे में विस्तृत रूप से जानकारी दी।

सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारियों को अपने अपने कोषांग से संबंधित कार्यों की विस्तृत कार्ययोजना टाइम लाइन के साथ तैयार कर कार्रवाई करने को कहा गया। 28 फरवरी को सभी कोषांग के नोडल पदाधिकारी अपने कोषांग से संबंधित कार्यों से संबंधित प्रस्तुतिकरण देंगे।

उन्होंने कहा कि स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त वातावरण में चुनाव संपन्न करना प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है और इसी उद्देश्य से सभी संबंधित पदाधिकारियों को कार्य करना होगा। उन्होंने स्पष्ट रुप से कहा कि निर्वाचन कार्य में सभी पदाधिकारी पूरी निष्पक्षता एवं पारदर्शिता के साथ कार्य करेंगे। निष्पक्षता एवं पारदर्शिता उनके कार्यों में प्रत्यक्ष एवं परोक्ष रुप से परिलक्षित होना चाहिये। सोशल मीडिया पर भी निष्पक्षता परिलक्षित होनी चाहिये।

पुलिस अधीक्षक द्वारा जिला के सभी मतदान केंद्रों की भेद्यता (वलनेरेबिलिटी) की मैपिंग स्थलीय वस्तु स्थिति के आधार पर ही सुनिश्चित करने को कहा गया। प्रतिनियुक्त किये गये सेक्टर पदाधिकारी, सेक्टर पुलिस पदाधिकारी को स्थानीय थाना के समन्वय से कारगर आसूचना संकलन के आधार पर भेद्य व्यक्ति, समूह, टोले की पहचान के साथ-साथ भेद्यता के कारक तत्वों की भी पहचान सुनिश्चित करने को कहा गया और ऐसे असामाजिक तत्वों के विरुद्ध कारगर निरोधात्मक कार्रवाई सुनिश्चित करने का निदेश दिया गया।

मद्य निषेध का सख्ती से अनुपालन कराने को कहा गया। अवैध खनन एवं परिवहन के विरूद्ध लगातार औचक छापामारी एवं सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाने का निदेश दिया गया।

किसी भी तरह के फेक न्यूज चलाने/फैलाने वाले के विरुद्ध त्वरित कार्रवाई करने का निदेश दिया गया। सोशल मीडिया के माध्यम से फेक न्यूज चलाने वाले के विरुद्ध आई टी एक्ट की सुसंगत धारा के तहत फौरन कार्रवाई सुनिश्चित करने को कहा गया।

बताया गया कि दियारा क्षेत्रों में विशेष चौकसी बरतने हेतु संबलपुर, हराजी मोड़, बलबन टोला एवं सिताब दियारा में पुलिस कैम्प क्रियाशील किया गया है। दियारा क्षेत्र में लगातार गहन पेट्रोलिंग-बोट पेट्रोलिंग करने का निदेश दिया गया।

जिला में विभिन्न निर्धारित स्थलों पर चेक पॉइंट बनाकर वाहनों की गहन चेकिंग सुनिश्चित करने को कहा गया। निर्वाचन में प्रतिनियुक्त किये गये स्टेटिक सर्विलांस टीम एवं फ़्लाइंग सर्विलांस टीम को भी यथाशीघ्र क्रियाशील करते हुये गहन चेकिंग अभियान चलाने हेतु आवश्यक तैयारी करने को कहा गया।

बैठक में अपर समाहर्त्ता, नगर आयुक्त, सभी अनुमंडल पदाधिकारी, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, सभी कोषांगों के नोडल एवं सहयोगी पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी, अंचलाधिकारी, थाना प्रभारी आदि उपस्थित थे।

0Shares
A valid URL was not provided.