बेतरतीब ढ़ंग से लटके हुए तारों को व्यवस्थित करने का DM ने दिया आदेश

बेतरतीब ढ़ंग से लटके हुए तारों को व्यवस्थित करने का DM ने दिया आदेश

Chhapra: विधुत विभाग के कायों की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने उपस्थित विधुत विभाग के पदाधिकारियों को शहर के कई जगहों पर बेतरतीब ढ़ग से लटकते हुए तारों की शीघ्र व्यवस्थित करने का निर्देश दिया. उन्होंने कहा कि इससे ने केवल दुर्घटना की संभावना बनती है बल्कि यह शहर की सुरत भी बिगाड़ रहा है.

जिलाधिकारी ने कार्यपालक अभियंता विधुत को निदेश दिया कि गाँधी चौक से नगरपालिका चौक तक मुख्य पथ के उपर लटके हुए तारों को प्राथमिकता के आधार पर पहले बदलें. उन्होंने कहा कि तार बदलने वाले श्रमिकों की संख्या बढ़ाएँ और इसे कम से कम चालिस करें ताकि कार्य मे तेजी आयें. जिलाधिकारी ने बी.एस.एन.एल के प्रबंधक को टेलिफोन के तारों को व्यवस्थित करने हेतु पत्र के माध्यम से सूचित करने का निदेश दिया. उन्होंने कहा कि इस संबंध में नगर निगम एवं अनुमंडल पदाधिकारी को भी पत्र दिया जाए.

जिलाधिकारी ने कहा कि बिजली के खम्भों के पास बड़ी संख्या में टोंका लगा हुआ देखा गया है जिसे हटवाएँ एवं उसपर समुचित कार्रवाई करें. उन्होंने कहा कि छापेमारी की संख्या बढ़ायी जाए एवं इसमें व्यवसायिक प्रतिष्ठानों पर पूरी नजर रखी जाए.

बैठक में कार्यपालक अभियंता द्वारा बताया गया कि सात निश्चय एवं सौभाग्य योजनाओं के तहत कुल 32,973 कनेक्शन का लक्ष्य निर्धारित था जिसके विरुद्ध अब 14,000 कनेक्शन देना शेष रह गया है. इसमे लेजर पावर के पास 10,000 आवेदन प्राप्त हैं जिसपर कार्रवाई भी की जा रही है. माह अगस्त तक शिविर के माध्यम से कनेक्शन दे देने का लक्ष्य रखा गया है.

जिलाधिकारी ने कहा कि सोनपुर और मढ़ौरा अनुमंडल मे बनने वाले पावर सब स्टेषन के निर्माण का कार्य वहाँ के डी.सी.एल.आर से सम्पर्क स्थापित करके शीघ्र आरंभ करायें.

जिलाधिकारी ने कहा कि पी.एच.ई.डी. के कार्यपालक अभियंता से मिलकर चिहिंत स्थानों पर लो वोल्टेज की शिकायत दूर करें ताकि हर घर नल का जल की आपूर्ति में बिजली बाधित नहीं बने. जिलाधिकारी ने माँझी प्रखंड के ताजपुर में बने हुए सिंचाई प्रोजेक्ट को बिजली क्नेक्षन देने का निदेश दिया. बैठक में मीटर रीडींग, स्पॉट बिलिंग एवं रेवेन्यू कनेक्शन की भी समीक्षा की गयी.

बैठक में उपविकास आयुक्त श्री रौशन कुशवाहा, निदेशक, जिला ग्रामीण विकास अभिकरण, कार्यपालक अभियंता विधुत आपूर्ति प्रमंडल, छपरा पूर्वी एवं पश्चिमी, कार्यपालक अभियंता विधुत, परियोजना, छपरा पूर्वी एवं पश्चिमी, सहायक विधुत अभियंता एवं कनीय विधुत अभियंता उपस्थित थे.

0Shares
Prev 1 of 238 Next
Prev 1 of 238 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें