छपरा: जन शिकायत मामलों की उच्च स्तरीय समीक्षा में जिलाधिकारी हरिहर प्रसाद ने जन शिकायत से संबंधित सभी तरह के मामलों के निष्पादन त्वरित गति से करने के निर्देश सभी पदाधिकारियों को दिए.
जिलाधिकारी ने बताया कि जिले में आयी बाढ़ के चलते जन शिकायत संबंधी मामलों के निष्पादन में बिलंब हुआ है. उन्होंने सभी संबंधित पदाधिकारियों को निदेश दिया कि वे पुनः नये शिरे से तैयारी कर लंबित जन शिकायत मामलों का निष्पादन त्वरित गति से करें. उन्होंने कहा कि सभी पदाधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित मामलों का प्रतिवेदन पूर्व में ही भेज दिया गया है.
बैठक में सभी संबंधित विवाद पत्रों की समीक्षा हुई. उन्होंने सभी पदाधिकारी को निर्देश दिया कि वे मुख्यमंत्री एवं जिलाधिकारी के जनता दरबार से प्राप्त जन शिकायत मामलों का निष्पादन अतिशीघ्र कर प्रतिवेदन समर्पित करें.
बैठक में उप विकास आयुक्त सुनील कुमार एवं अन्य सभी संबंधित पदाधिकारी उपस्थित थे.