डोरीगंज: थाना क्षेत्र के मानुपुर मंझन गाँव निवासी सुमन कुमार सिंह की 11 वर्षीय पुत्री मुस्कान कुमारी की मृत्यु बिजली करेंट लगने से हो गयी.
घटना वृहस्पतवार शाम की बतायी जा रही है जब वह घर के बगल के खेत मे गयी हुई थी कि खेत मे गिरे नंगे बिजली की तार के चपेटे मे आ गयी जिससे उसकी मृत्यु हो गयी.
मुस्कान उमवि मानुपुर जहाँगीर मे वर्ग छ: की छात्रा थी. उसकी मृत्यु पर विधालय मे दो मिनट का मौन रखकर शोक व्यक्त किया गया.
बिजली करेंट लगने से एक छात्रा की मौत
2017-09-08