वाराणसी से चला क्रूज डोरीगंज पहुंचा, विदेशी सैलानियों ने किया चिरांद के पुरातात्विक स्थल का भ्रमण

वाराणसी से चला क्रूज डोरीगंज पहुंचा, विदेशी सैलानियों ने किया चिरांद के पुरातात्विक स्थल का भ्रमण

वाराणसी से चला क्रूज डोरीगंज पहुंचा, विदेशी सैलानियों ने किया चिरांद का भ्रमण

Chhapra: गंगा-ब्रम्हपुत्र नदी में वाराणसी डिब्रूगढ़ वाया बंगलादेश के बीच Ganga Villas Epic Cruise (Longest River Cruise) अपने यात्रा के छठे चरण में बिहार राज्य में गंगा नदी के किनारे के जिले में यथा बक्सर, सारण, पटना, बेगुसराय, मुंगेर एवं भागलपुर में रुकेगा. सोमवार 16 जनवरी 2023 को इसी क्रम में क्रूज प्रातःकाल में सारण जिला पहुँचा.

जिला प्रशासन सारण के द्वारा क्रूज से यात्रा करने वाले यात्रियों का स्वागत डोरीगंज घाट पर किया गया. क्रूज के डोरीगंज घाट पर आगमन के पश्चात क्रूज पर सवार पर्यटकों को चिरांद पुरातत्व स्थल का भ्रमण करवाया गया.

क्रूज पर सवार सैनानियों ने जिला प्रशासन के आतिथ्य पर अति प्रसन्नता व्यक्त करते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया. तत्पश्चात क्रूज अपने अगले गंतव्य स्थल पटना के लिए प्रस्थान कर गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें