Chhapra: सारण समाहरणालय सभागार में अपराध गोष्ठी का आयोजन किया गया.
अपराध गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार ने सभी थानाध्यक्ष, अंचल पुलिस निरीक्षक, अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी को निर्देश दिये.
पुलिस अधीक्षक ने कांडो का गुणवतापूर्ण अनुसंधान करने के निर्देश दिए. साथ ही आगामी पंचायत चुनाव एवं होली, महाशिवरात्रि पर्व को लेकर विशेष तैयारियां करने के निदेश दिये.
पुलिस अधीक्षक ने हत्या, लूट, डकैती आदि के कांडों का त्वरित उद्भेदन करते हुए जल्द से जल्द निष्पादन करने के पदाधिकारियों को निर्देश दिए. अपराध के मुख्य शीर्ष एवं मद्यनिषेध के कांडो में वांछित अभियुक्तों का अभियान चलाकर गिरफ्तारी करने के निदेश दिए गए. साथ ही विधिव्यवस्था संधारण से संबंधित विभिन्न दिशा निर्देश दिए गए.