छपरा: अभिभावक-शिक्षक मिलन समारोह का आयोजन स्थानीय सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल में रविवार को किया गया. समारोह के माध्यम से विद्यार्थियों की SA-1 परीक्षा की मूल्यांकित उत्तर पुस्तिकायें अभिभावकों के अवलोकनार्थ प्रस्तुत की गयी.
स्कूल मैनेजर विकास कुमार तथा शिक्षकों द्वारा सभी वर्गों के लिए अलग-अलग व्यवस्था की गयी थी जिससे बच्चे एवं उनके अभिभावक सुगमता पूर्वक अवलोकन कर सके.
विद्यालय के निदेशक हरेन्द्र सिंह एवं प्राचार्य मुरारी सिंह ने विद्यालय के इस कार्य की सराहना की और अभिभावकों के प्रति आभार व्यक्त किया.