दायित्वों के प्रति सचेत और सजग रहे पुलिसकर्मी: डीआईजी

दायित्वों के प्रति सचेत और सजग रहे पुलिसकर्मी: डीआईजी

छपरा: पुलिस लाइन में रविवार को सेवानिवृत और प्रोन्नति प्राप्त कर्मियों के सम्मान समारोह का आयोजन किया गया.  समारोह की अध्यक्षता डीआईजी अजित कुमार राय ने की.

इस अवसर पर अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि सेवा में आये सभी को एक दिन सेवा सेवानिवृत्त होना है. यह सतत चलने वाली प्रक्रिया है. उन्होंने सभी के सराहनीय योगदान के लिए उन्हें बधाई दी. दूसरी और प्रोन्नति पाने वालों को बधाई देते हुए कहा कि बेहतर कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को प्रोन्नति मिली है. पुलिस कर्मी अपने दायित्वों के प्रति सचेत और सजग रहे. उन्होंने सम्मान समारोह को अच्छी पहल बताते हुए कहा कि इस परंपरा आगे भी बनाये रखने की कोशिश होनी चाहिए. डीआईजी ने बताया कि पुलिस बैरक के क्षतिग्रस्त भवनों के मरम्मती के लिए आवंटन हो गया है. जल्द ही कार्य शुरू होंगे.

सभी रिटायर्ड अफसरों को शॉल देकर उनकी बिदाई की गयी. इस मौके पर SDPO सदर, मढ़ौरा SDPO अशोक कुमार सिंह, सार्जेंट राजेश सिंह उपस्थित थे. छपरा पुलिस में एसोसिएसन के अध्यक्ष ब्रजेश सिंह ने इस कार्य के लिए सभी पुलिस कर्मियो के तरफ से छपरा एसपी को दिया धन्यवाद दिया.

 

 

 

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें