CPS के बाल वैज्ञानिक राष्ट्रीय स्तर पर हुए चयनित, मिला बेस्ट स्कूल का सम्मान

Chhapra: 25वीं राष्ट्रीय बाल विज्ञान कांग्रेस 2017 साइंस फॉर सोसाइटी का आयोजन 1 नवम्बर से 3 नवम्बर तक किया गया. जिसमे राज्य से 205 बाल वैज्ञानिकों ने भाग लिया.

जिसमे मात्र 50 प्रोजेक्ट राष्ट्रीय स्तर के लिए चयनित किया गया, उसमे सेन्ट्रल पब्लिक स्कूल, छपरा के बाल वैज्ञानिक को चयनित किया गया. साथ ही विद्यालय को जिले का बेस्ट स्कूल का सम्मान मिला. स्कूल के निदेशक हरेन्द्र सिंह को कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नालंदा विश्वविद्यालय के कुलपति पद्मश्री प्रोफेसर (डॉ.) आर.पी. सिन्हा ने सम्मानित किया.

प्राचार्य मुरारी सिंह ने छात्राओं द्वारा किये गए कार्यो को सराहा तथा इतने कठिन स्पर्धा के बीच संधर्ष करते हुए राष्ट्रीय बाल कांग्रेस में चयनित होने पर पूरे विद्यालय परिवार एवं उनके गाईड शिक्षकों का धन्यवाद दिया.

0Shares
A valid URL was not provided.