Chhapra: आज मतगणना के दिन परिणाम देखते देखते यदि आपको भूख लग जाए. तो छपरा के मिर्ची रेस्टोरेंट व बॉम्बे जिम द्वारा शुरू किए गए जॉइंट वेंचर, किचन तंदूरी से कोई भी मनपसंद food ऑर्डर करने पर आपको प्रत्येक ऑर्डर पर 23% छूट मिलेगा. मतगणना के दिन लोग दिन भर टीवी पर नजरें गड़ाए रखेंगे. इस दौरान भूख लगने पर आप बस एक काल करके मनपसंद खाना अपने घर मंगा सकते हैं साथ ही साथ उसमें आपको प्रत्येक ऑर्डर पर 23% छूट भी मिल जाएगी.इसके लिए आपको 91280 0888 पर फोन करना होगा और अपने मनपसंद व्यंजन का ऑर्डर देना है. कुछ ही समय मे दिलीविरी आपके घर पहुंच जाएगा.
यहां देखें मेन्यू
मिर्ची रेस्टोरेंट और बॉम्बे जिम की पहल
आपको बता दें कि छपरा के मिर्ची रेस्टोरेंट और बॉम्बे जिम ने हाल ही में एक ज्वाइंट वेंचर शुरू किया है. इसके तहत घर पर ही लोगों को मनपसंद व्यंजनों की डिलीवरी दी जा रही है. जिसमें शाकाहारी से लेकर मांसाहारी व्यंजन शामिल है. 1 महीने में ही किचन तंदूरी द्वारा पूरे छपरा एक अलग पहचान बनी है.