Chhapra: बारिश और निचले इलाकों में नदी के पानी के प्रवेश करने से शहर के कई ऐसे इलाके है जहां जलजमाव हो गयी है.
इस कारण आने जाने वालों को कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. शहर के पश्चिमी छोर पर पीएन सिंह डिग्री कॉलेज के परिसर में भी पानी भर गया है. जिससे कॉलेज आने जाने वाले छात्रों, शिक्षकों और शिक्षकेत्तर कर्मचारियों को दिक्कत हो रही है.
शुक्रवार को हमारी टीम ने इन इलाकों का जायजा लिया. इस दौरान छात्रों और शिक्षकों ने अपनी समस्या से अवगत कराया.
कॉलेज कर्मी शंकर सिंह ने बताया कि जलजमाव का कारण ब्रह्मपुर पुल के पास बना सलुइस गेट का बंद होना है. जिसके कारण नदी का पानी बढ़ने के बाद आसपास के इलाकों में फैल रहा है. जिसके कारण कॉलेज परिसर जलमग्न हो गया है. पानी तीन दिनों से बढ़ रहा है.