चरित्र प्रमाण पत्र के लिए आपस में भिड़े छात्र

छपरा: आरक्षी अधीक्षक कार्यालय में उस समय अजीबो गरीब स्थिति उत्पन्न हो गयी जब दो छात्र आपस में भीड़ गये. इससे पहले आस पास के लोग कुछ समझ पाते कि देखते ही देखते दो पक्षो में जमकर भिड़ंत हो गयी.

एक पक्ष के लड़के दूसरे पक्ष के लड़के को मार पीट रहे थे. वही कुछ छात्रों ने कार्यालय में रखे गए हजारों चरित्र प्रमाण पत्र के आवेदन को तीतर वितर कर दिया. दो पक्षों में मारपीट हो रही थी लेकिन 10 फ़ीट की दूरी पर पुलिस अधीक्षक कार्यालय था लेकिन पुलिस झगड़ा छुड़ाने नही आयी. हालात यह थे कि सभी छात्र आपस में मारपीट कर रहे थे लेकिन पुलिस का अतापता नही था.

घटना को लेकर बताया जा रहा है कि चरित्र प्रमाण पत्र बनाने को लेकर कई छात्र SP कार्यालय पहुंचे थे. जहां एक छात्र की दूसरे से बकझक हुयी उसने आवेदन को तीतर वितर करने का प्रयास किया गया जिसके बाद कहा सुनी हुई और देखते ही देखते मारपीट शुरू हो गयी.

घटना की सूचना पाकर पुलिस पहुंची और मामले की जाँच में जुट गयी. कार्यालय परिसर में हुयी गहमा गहमी के बाद सभी छात्र अपना अपना आवेदन ढूढ रहे थे लेकिन किसी को अपना आवेदन नही मिल रहा था.

0Shares
A valid URL was not provided.