नगर क्षेत्र परिधि में आने वाले विद्यालयों के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा नगर आवास भत्ता
Chhapra: नगर क्षेत्र में अवस्थित विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नियमित शिक्षकों की तरह नगर आवास भत्ता में का रास्ता साफ हो गया है. नियोजित शिक्षकों को अब नियमित शिक्षको की भांति नगर आवास भत्ता मिलेगा. इस कार्य को लेकर जिला कार्यक्रम पदाधिकारी स्थापना गुंजन कुमार ने पहल करते हुए पत्र जारी किया है. जिसके बाद एक ही विद्यालय में नियमित और नियोजित शिक्षकों को मिलने वाले आवास भत्ते में व्याप्त अंतर समाप्त हो जाएगा.
शुक्रवार को डीपीओ स्थापना गुंजन कुमार ने पत्र जारी करते हुए कहा है कि नगर क्षेत्र के 8 किलोमीटर की परिधि में अवस्थित विद्यालयों पदस्थापित नियमित शिक्षकों को वर्तमान में नगरीय क्षेत्र के लिए निर्धारित शहरी आवास भत्ता दिया जा रहा है. यह लाभ उसी विद्यालय के नियोजित शिक्षकों को मिलेगा या नही इसके लिए डीपीओ ने निदेशक प्राथमिक शिक्षा से मार्गदर्शन की मांग की गई थी. जिसके जवाब में निदेशक ने नगर क्षेत्र के परिधि जिसकी दूरी 8 किलोमीटर हो उस विद्यालय के शिक्षक एवं शिक्षकेतर कर्मियों को भी आवास भत्ता देने का देने का पत्र जारी किया गया है. इस स्थिति में डीपीओ ने शहरी क्षेत्र से 8 किलोमीटर की दूरी के अंदर आने वाले विद्यालयों की सूची जारी करते हुए कार्यपालक अभियंता पथ निर्माण विभाग से दूरी के प्रमाण पत्र की मांग की गई है. विभाग द्वारा दूरी का प्रमाण पत्र आने के साथ ही निर्गत सूची के 60 विद्यालयों में कार्यरत नियोजित शिक्षकों को भी नगर आवास भत्ता देने संबंधी पत्र निर्गत किया जाएगा.
इस पत्र के निर्गत होने के बाद नियोजित शिक्षक संघ के नेताओ ने डीपीओ स्थापना का आभार प्रकट किया है.