कार्टूनिस्ट पवन से बच्चों ने सीखें कार्टून बनाने के गुर

कार्टूनिस्ट पवन से बच्चों ने सीखें कार्टून बनाने के गुर

Chhapra: एनएसएस स्वयंसेवकों के लिए गंगा सिंह महाविद्यालय में संचालित हो रहे एनएसएस स्पेशल कैम्प (22-28 मार्च 2023) में  ‘युवा और कला’ विषयक कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें देश के चर्चित कार्टूनिस्ट पवन ने एनएसएस स्वयंसेवकों को कार्टून बनाने के गुर सिखलाए और पेंटिंग्स के माध्यम से अपने मनोभावों को उकेरने की कला बतलाई।

पवन ने कहा कि संघर्षों को पार करके ही एक साधक सच्चा कलाकार हो सकता है। सीखने की ललक और समझने का विवेक ही बच्चों को कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ाता है। उन्होंने कहा कि कला कला के लिए ही नहीं, बल्कि जीवन के लिए होना चाहिए। कला जीवन का आधार है।  

महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ आदित्य चंद्र झा ने सभी कार्यक्रमों में एनएसएस स्वयंसेवकों की सक्रियता को देखकर उनकी प्रशंसा की और कहा कि आपकी लगन, निष्ठा और समर्पण भाव से एनएसएस का यह शिविर सफल होगा। यह शिविर आपके जीवन को एक नई दिशा देने का काम भी करेगा।

कार्टून सीखते एनएसएस के स्वयंसेवक

पुलिस अधिकारी हेमलता कुमारी और कार्टूनिस्ट पवन को अंगवस्त्र और बुके से सम्मानित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि आप जैसे महानुभावों की सहभागिता से महाविद्यालय परिवार गौरवान्वित महसूस करता है और हमारे छात्र आप सुधीजनों से काफी कुछ सीखते हैं।

वहीं ‘घरेलू हिंसा’ विषयक इंटरेक्टिव सेशन का आयोजन किया गया। जिसमें महिला थाना की प्रभारी हेमलता कुमारी ने प्रतिभागियों के साथ स्त्री जीवन के विभिन्न पहलुओं की चर्चा की। उन्होंने कहा कि आज महिलाओं को घरेलू हिंसा, दहेज प्रताड़ना, साइबर क्राइम जैसे विषयों के प्रति जागरूक होने की जरूरत है और अपने हक-अधिकारों के प्रति सचेत भी रहना है।

एनएसएस के कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ कमाल अहमद ने स्वयंसेवकों से  कहा कि इस कार्यशाला में आकर आप नए-नए ज्ञान और अनुभवों से अपनी शिक्षा व सोच का दायरा बढ़ा रहे हैं। भविष्य में यह इल्म व तालीम आपका मददगार होगा।

इस कार्यशाला में 50 से अधिक स्वयंसेवकों की सहभागिता रही। कार्यक्रम में महाविद्यालय के सिर्फ दो प्राध्यापक डॉ मो अंज़र आलम और डॉ नीलेश झा की उपस्थिति रही।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें