छपरा वाराणसी सिटी ट्रेन का परिचालन 13 फरवरी से

छपरा वाराणसी सिटी ट्रेन का परिचालन 13 फरवरी से

वाराणसी : रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री जनता की सुविधा हेतु 05445/05446 छपरा-वाराणसी सिटी-छपरा अनारक्षित दैनिक एक्सप्रेस विशेष गाड़ी का संचलन किया जायेगा. इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

05445 छपरा-वाराणसी सिटी दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन

छपरा से 16.10 बजे प्रस्थान कर

गौतम स्थान से 16.22 बजे,

रिविलगंज घाट से 16.32 बजे,

मांझी से 16.38 बजे,

बकुलहा से 16.44 बजे,

सुरेमनपुर से 16.56 बजे,

दल छपरा से 17.08 बजे,

रेवती से 17.14 बजे,

सहतवार से 17.27 बजे,

छाता आश चैरा से 17.39 बजे,

बांसडीह रोड से 17.45 बजे,

बलिया से 17.58 बजे,

सागरपाली से 18.09 बजे,

फेफना से 18.16 बजे,

चितबड़ागांव से 18.24 बजे,

ताजपुर डेहमा से 18.33 बजे,

करीमुद्दीनपुर से 18.42 बजे,

ढोंढाढीह से 18.55 बजे,

यूसुफपुर से 19.04 बजे,

शहबाज कुली से 19.13 बजे,

फतेहपुर अटवा हाल्ट से 19.20 बजे,

गाजीपुर घाट से 19.26 बजे,

गाजीपुर सिटी से 19.32 बजे,

अंकुषपुर से 19.46 बजे,

सहेड़ी से 19.52 बजे,

नंदगंज से 20.04 बजे,

बासुचक से 20.12 बजे,

तरांव से 20.18 बजे,

सैदपुर भितरी से 20.27 बजे,

औंड़िहार से 20.38 बजे,

रजवारी से 20.52 बजे,

कादीपुर से 21.06 बजे तथा

सारनाथ से 21.23 बजे छूटकर

वाराणसी सिटी 21.40 बजे पहुँचेगी.

वापसी यात्रा में 05446 वाराणसी सिटी-छपरा दैनिक अनारक्षित एक्सप्रेस विशेष गाड़ी 13 फरवरी, 2022 से प्रतिदिन वाराणसी सिटी से 05.00 बजे प्रस्थान कर सारनाथ से 05.11 बजे, कादीपुर से 05.22 बजे, रजवारी से 05.30 बजे, औंड़िहार से 05.40 बजे, सैदपुर भितरी से 05.47 बजे, तरांव से 05.56 बजे, बासुचक से 06.03 बजे, नंदगंज से 06.10 बजे, सहेड़ी से 06.20 बजे, अंकुशपुर से 06.30 बजे, गाजीपुर सिटी से 06.45 बजे, गाजीपुर घाट से 06.52 बजे, फतेहपुर अटवा हाल्ट से 06.58 बजे, शहबाज कुली से 07.10 बजे, यूसुफपुर से 07.19 बजे, ढोंढाढीह से 07.28 बजे, करीमुद्दीनपुर से 07.37 बजे, ताजपुर डेहमा से 07.46 बजे, चितबड़ागांव से 07.55 बजे, फेफना से 08.04 बजे, सागरपाली से 08.12 बजे, बलिया से 08.19 बजे, बांसडीह रोड से 08.32 बजे, छाता आश चैरा से 08.39 बजे, सहतवार से 08.45 बजे, रेवती से 08.55 बजे, दल छपरा से 09.03 बजे, सुरेमनपुर से 09.19 बजे, बकुलहा से 09.32 बजे, माझी से 09.40 बजे, रिविलगंज घाट से 09.48 बजे तथा गौतम स्थान से 10.41 बजे छूटकर छपरा 10.55 बजे पहुँचेगी.
इस गाड़ी की संरचना में साधारण द्वितीय श्रेणी के 10 तथा एस.एल.आर./एस.एल.आर. डी. के 02 कोचों सहित कुल 12 कोच लगाये जायेंगे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें