छपरा से पाटलिपुत्र व काठगोदाम के लिए शुरू होगी ट्रेन

छपरा से पाटलिपुत्र व काठगोदाम के लिए शुरू होगी ट्रेन

Varansi: रेलवे प्रशासन द्वारा आगामी त्यौहारों में यात्री जनता की सुविधा हेतु निम्नलिखित पूजा विशेष गाड़ियों का संचलन 20 अक्टूबर से 02 दिसम्बर के मध्य किया जायेगा. इन गाड़ियों में सभी कोच आरक्षित श्रेणी के होंगे तथा इसमें यात्रा करने वाले यात्रियों को कोविड-19 के मानकों का पालन करना होगा.

20 अक्टूबर से चलेगी लखनऊ पाटलिपुत्र सुपरफ़ास्ट

02530 लखनऊ जं.-पाटलीपुत्र सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन लखनऊ जं. से 05.00 बजे प्रस्थान कर बादषाहनगर से 05.30 बजे, गोण्डा से 07.25 बजे, बस्ती से 08.39 बजे, गोरखपुर से 10.10 बजे, देवरिया सदर से 10.56 बजे, सीवान से 11.55 बजे, एकमा से 12.20 बजे, छपरा से 13.15 बजे तथा दिघवारा से 13.50 बजे छूटकर पाटलीपुत्र 14.50 बजे पहॅुचेगी.

वापसी यात्रा में 02529 पाटलीपुत्र-लखनऊ जं. सुपरफास्ट पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रत्येक सोमवार, मंगलवार, बुधवार, शुक्रवार एवं शनिवार को सप्ताह में पाॅच दिन पाटलीपुत्र से 15.50 बजे प्रस्थान कर दिघवारा से 16.27 बजे, छपरा से 17.30 बजे, एकमा से 17.51 बजे, सीवान से 18.20 बजे, देवरिया सदर से 19.20 बजे, गोरखपुर से    20.55 बजे, बस्ती से 22.03 बजे, गोण्डा से 23.35 बजे, तथा दूसरे दिन बादषाहनगर से 02.00 बजे छूटकर लखनऊ जं. 02.35 बजे पहुॅचेगी। इस गाडी की संरचना में जनरेटर सह लगेज के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 04, साधारण कुर्सी यान के 07, वातानुकूलित कुर्सीयान के 02 तथा  वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02,  कोचों सहित कुल 21 कोच लगाये जायेंगे।

20 अक्टूबर से हावड़ा काठगोदाम

03019 हावड़ा-काठगोदाम (वाया बण्डेल) पूजा विषेष गाड़ी 20 अक्टूबर से 30 नवम्बर,2020 तक प्रतिदिन हावड़ा से 21.45 बजे प्रस्थान कर सीरामपुर से 22.15 बजे, बण्डेल से 22.39 बजे, बर्द्धमान से    23.32 बजे, दूसरे दिन दुर्गापुर से 00.29 बजे, रानीगंज से 00.52 बजे, आसनसोल मेन से 01.18 बजे, चितरंजन से 01.42 बजे, मधुपुर से 02.32 बजे, जसीडीह से 02.59 बजे, झाझा से 04.35 बजे, जमुई से 04.54 बजे, क्यिूल से 05.22 बजे, लखीसराय से 05.28 बजे, बढइया से 05.47 बजे, दिनकर ग्राम सिमरिया से 06.58 बजे, बरौनी जं. से 07.30 बजे, बछवारा से 07.51 बजे, दलसिंह सराय से 08.04 बजे, नाजिरगंज से 08.14 बजे, उजियारपुर से 08.23 बजे, समस्तीपुर से 08.55 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 09.14 बजे, ढोली से   09.28 बजे, मुजफ्फरपुर से 10.05 बजे, गोरौल से 10.31 बजे, भगवानपुर से 10.42 बजे, हाजीपुर से 11.12 बजे, दिघवारा से 11.55 बजे, छपरा से 13.15 बजे, एकमा से 13.46 बजे, दुरांैधा से 14.09 बजे, सीवान से 14.50 बजे, मैरवा से 15.15 बजे, बनकटा से 15.26 बजे, भाटपार रानी से 15.38 बजे, भटनी से 16.00 बजे, देवरिया सदर से 16.20 बजे, चैरी चैरा से 16.58 बजे, गोरखपुर से 18.00 बजे, खलीलाबाद से 18.38 बजे, बस्ती से 19.08 बजे, गोण्डा से 20.50 बजे, जरवल रोड से 21.35 बजे, बाराबंकी से 13.00 बजे, तीसरे दिन लखनऊ से 00.45 बजे, हरदोई से 02.17 बजे, रोजा से 03.35 बजे, शाहजहांपुर से 03.57 बजे, बरेली से 05.10 बजे, रामपुर से 06.35 बजे, बिलासपुर रोड से 06.59 बजे, रूद्रपुर सिटी से 07.23 बजे, लालकुआं से 08.15 बजे तथा हल्द्वानी से 08.57 बजे छूटकर काठगोदाम 09.30 बजे पहुॅचेगी.

वापसी यात्रा में 03020 काठगोदाम-हावड़ा (वाया बण्डेल) पूजा विषेष गाड़ी 22 अक्टूबर से 02 दिसम्बर, 2020 तक प्रतिदिन काठगोदाम से 21.45 बजे प्रस्थान कर हल्द्वानी से 22.08 बजे, लालकुआं से 22.़45 बजे, रूद्रपुर सिटी से 23.12 बजे, बिलासपुर रोड से 23.35 बजे, दूसरे दिन रामपुर से 00.45 बजे, बरेली से 01.47 बजे, शाहजहांपुर से 02.52 बजे, रोजा से 03.12 बजे, हरदोई से 04.02 बजे, लखनऊ से 06.15 बजे, बाराबंकी से 07.40 बजे, जरवल रोड से 08.25 बजे, गोण्डा से 09.30 बजे, बस्ती से 10.45 बजे, खलीलाबाद से 11.18 बजे, गोरखपुर से 12.45 बजे, चैरी चैरा से 13.12 बजे, देवरिया सदर से 13.36 बजे, भटनी से 14.03 बजे, भाटपार रानी से 14.15 बजे, बनकटा से 14.27 बजे, मैरवा से 14.38 बजे, सीवान से 15.36 बजे, दुरौंधा से 15.51 बजे, एकमा से 16.13 बजे, छपरा से 17.30 बजे, दिघवारा से 18.05 बजे, हाजीपुर से 18.55 बजे, भगवानपुर से 19.15 बजे, गोरौल से 19.26 बजे, मुजफ्फरपुर से 20.07 बजे, ढोली से 20.29 बजे, खुदीराम बोस पूसा से 20.43 बजे, समस्तीपुर से 21.40 बजे, दलसिंह सराय से 22.00 बजे, बछवारा से 22.19 बजे, बरौनी जं. 23.30 बजे, तीसरे दिन क्यिूल से 01.15 बजे, झाझा से 03.15 बजे, जसीडीह से 04.01 बजे, मधुपुर जं. से 05.15 बजे, विद्यासागर से 05.37 बजे, जामताड़ा से 05.56 बजे, चितरंजन से 06.18 बजे, रूपनारायणपुर से 06.27 बजे, सीतारामपुर से 07.50 बजे, आसनसोल मेन से 08.40 बजे, रानीगंज से 08.57 बजे, अण्डाल से 09.10 बजे, दुर्गापुर से 09.31 बजे, पानागढ से 09.44 बजे, बर्द्धवान से 10.36 बजे तथा बण्डेल से 11.49 बजे छूटकर हावड़ा 12.40 बजे पहुॅचेगी। इस गाडी की संरचना में जीएसएलआर/डी के 02, साधारण द्वितीय श्रेणी के 05, शयनयान श्रेणी के 07, वातानुकूलित तृतीय श्रेणी के 02 तथा वातानुकूलित द्वितीय श्रेणी के 01 कोच सहित कुल 17 कोच लगाये जायेंगे।

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें