छपरा: आने वाले पर्व और त्याहारों को देखते हुए रेल प्रशासन ने यात्रियों को रहता दी है.दुर्गा पूजा, दीपावली और छठ पर्व को लेकर रेलवे ने अतिरिक्त साप्ताहिक ट्रेन के परिचालन का निर्णय लिया है.
रेल प्रशासन ने कोलकाता-आसनसोल- छपरा के बीच पूजा स्पेशल साप्ताहिक ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है.साप्ताहिक ट्रेन का परिचालन सात फेरा में किया जाएगा.
03135 अप कोलकाता-छपरा-साप्ताहिक एक्सप्रेस कोलकाता से प्रत्येक सोमवार 18, 25 सितंबर, 02, 09, 16, 23 एवं 30 अक्टूबर 2017 को प्रस्थान करेगी.
इसी प्रकार 03136 डाउन कोलकाता-छपरा साप्ताहिक एक्सप्रेस छपरा से प्रत्येक मंगलवार 19, 26 सितंबर, 03, 10, 17, 24 एवं 31 अक्टूबर को छपरा से प्रस्थान करेगी.
यह ट्रेन छपरा, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर समस्तीपुर एवं बरौनी के रास्ते चलेगी.
पूर्वोत्तर रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी, वाराणसी अशोक कुमार ने इसकी जानकारी दी है.