छपरा जंक्शन परिसर में रेलवे कर्मियों के साथ छपरा विद्यायक ने किया श्रमदान

छपरा जंक्शन परिसर में रेलवे कर्मियों के साथ छपरा विद्यायक ने किया श्रमदान

छपरा जंक्शन परिसर में रेलवे कर्मियों के साथ छपरा विद्यायक ने किया श्रमदान

Chhapra: “महात्मा गांधी को स्वच्छांजलि देने के लिए “एक तारीख एक घण्टे दस बजे” अभियान के अंतर्गत आज 01 अक्टूबर 2023 को छपरा जं. रेलवे स्टेशन पर बतौर मुख्य अतिथि छपरा विधायक डा सी. एन. गुप्ता एवं छपरा कोचिंग डिपो अधिकारी अजीत कुमार द्वारा रेलवे कर्मचारियों के साथ प्रातः 10:00 बजे से 11:00 बजे तक सामूहिक श्रमदान कर व्यापक सफाई की गई । इस अवसर पर छपरा स्टेशन पर कार्यरत कर्मचारियों ने स्वच्छता शपथ दोहराई.

छपरा स्टेशन परिसर में विधायक, कोचिंग डिपो अधिकारी/छपरा एवं अधिकारियों द्वारा पर्यवरण की शुद्धता के लिए व्यापक वृक्षारोपण किया गया. वही छपरा स्टेशन पर आयोजित स्वच्छ्ता दौड़ में कोचिंग डिपो अधिकारी एवं कर्मचारियो ने भाग लिया.

इस अवसर पर एकल उपयोग प्लास्टिक को रोकने हेतु माननीय विधायक द्वारा यात्रियों को जूट एवं सूती झोलों का वितरण किया गया. इस अवसर पर रेल कर्मचारियों द्वारा यात्रियों को पर्यवरण अनुकूल व्यवहार अपनाने एवं कृत्रिम संसाधनों को त्यागने की जानकारी युक्त पम्पलेटों का वितरण किया गया.

बताते चले कि गांधी जयंती के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अवाहन पर पूरे देश मे “स्वच्छता ही सेवा” अभियान की शुरुआत की गई है. प्रधानमंत्री ने हमेशा स्वच्छता के महत्व को रेखांकित किया है. सामाज के हर वर्ग की भागीदार के बिना स्वच्छता के मूल उद्देश्यों को प्राप्त नहीं किया जा सकता है. इसीलिए स्वच्छता अभियान की सफलता के लिए पूरे देश के साथ पूर्वोत्तर रेलवे के वाराणसी मंडल ने इस देशव्यापी अभियान मे शामिल होकर स्वच्छ भारत के निर्माण हेतु अपना योगदान दिया.

उक्त कार्यक्रम में सी.डी.ओ. छपरा अजीत कुमार, रेलवे कर्मचारी, N.C.C. केडेट्स, NGOs के सदस्य, पार्षद सदस्य, स्कूल के बच्चे एवं अध्यापक, स्काउट्स एवं गाइड के बच्चे इत्यादि सम्मिलित हुए.

गाँधी जी स्वच्छांजलि देने हेतु “एक तारीख एक घण्टे दस बजे” अभियान के अंतर्गत रविवार को जयन्ती के एक दिन पूर्व आज 01 अक्टूबर 2023 को वाराणसी मंडल के सभी प्रमुख स्टेशनों पर “स्वच्छता ही सेवा “ अभियान के अंतर्गत आज सुबह 10:00 बजे से 11:00 बजे तक एक साथ एक घंटा स्वछता के लिए श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमे विभिन्न स्टेशनों पर सामूहिक श्रमदान, पौधा रोपण, नुक्कड़ नाटक, कपडे के थैलों का वितिरण, पर्यावरण अनुकुल कार्यो का पम्पलेट वितिरण, डस्टबिन का वितिरण, कार्टून के माध्यम से जागरूकता इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया गया.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें