Chhapra: स्थानीय विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर के वार्ड-15 में ज्ञानी साह चौक के समीप विधायक कोष से निर्मित सड़क का उद्घाटन किया.
इस दौरान विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने कहा कि मैं सिर्फ काम करने पर विश्वास रखता हूं और सतत तरीके से कर भी रहा हूं. जिससे सीधे तौर पर जनमानस को लाभ होगा. सरकार की जो भी योजना है उसका लगातार मे क्रियान्वयन कर रहा हूं. आनेवाले कुछ दिनों में लगभग हर आवश्यक सड़क जो मेरे क्षेत्र में निर्माण के रूप में अतिआवश्यक है, उसको मैं प्राथमिकता के तौर पर पूरा कर रहा हूं.
ज्ञात हो कि वर्षों से यह सड़क खराब थी जिससे स्थानीय लोगों को भारी मुश्किल का सामना करना पड़ता था. लेकिन इस सड़क के निर्माण से स्थानीय लोगों में हर्ष व्याप्त है. इस दौरान वार्ड कमिश्नर विष्णु गुप्ता, राजेश फैशन, जीतु सिंह, अमरेन्द्र कुमार, पी के सिंह, जयचंद प्रसाद, राजेश कुमार समेत स्थानीय लोग उपस्थित थें.





