छपरा: रेलवे ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले टिकट दलाल की हुई गिरफ्तारी

छपरा: रेलवे ई-टिकट का अवैध कारोबार करने वाले टिकट दलाल की हुई गिरफ्तारी

Chhapra:  प्रभारी निरीक्षक अनिरुद्ध राय, हेड कान्स. मुकेश कुमार शाह, हेड कान्स. कुमार प्रियरंजन, हेड कान्स. रामचंद्र राय, कान्स. राकेश कुमार प्रजापति/सभी रे.सु.बल पोस्ट छपरा व निरीक्षक मुकेश कुमार सिंह, उप निरीक्षक संजय कुमार राय, हेड कान्स. रवि प्रकाश शुक्ल, हेड कान्स. विनोद कुमार यादव, कान्स प्रताप सिंह सभी अपराध आसूचना शाखा/छपरा द्वारा संयुक्त रूप से फर्जी नाम पत्ते के उपयोग से अवैध ई टिकट दलाली करने के संबंध में प्राप्त आईआरसीटीसी से प्राप्त सूचना व विवरण के आधार पर अमनौर बाजार/छपरा स्थित केजीएन डिजिटल & फ्लैक्स प्रिंट नामक दुकान पर छापा मारकर उक्त दुकान के संचालक मो. अब्दुल्लाह s/o लाल मोहम्मद, r/o ग्राम- अमनौर हरनारायण, थाना- अमनौर, जिला- छपरा, 33 वर्ष को फेक नाम पत्ते से आईआरसीटीसी की कुल 27 फर्जी पर्सनल आईडी तैयार कर तथा उसपर रेलवे का ई टिकट बनाकर अवैध रूप से बेचने के जुर्म में गिरफ्तार किया गया।

पूछताछ में पकड़े गए उपरोक्त अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसके द्वारा फर्जी नाम पत्ते से आईआरसीटीसी की पर्सनल यूजर आईडी बनाकर उसपर जरूरमंद व्यक्तियों से रेलवे ई टिकटों का आर्डर प्राप्त कर तथा बनाकर ग्राहकों को ₹200 से 250 रुपये प्रति व्यक्ति या करीब 800 से 1000 रुपये प्रति टिकट लाभ प्राप्त कर बेचा जाता है। उपरोक्त सभी IRCTC आईडी, मोबाइल व लैपटॉप को चेक करने पर कुल 43 अदद सामान्य/तत्काल रेलवे ई टिकट कीमती 51921.33/- रुपये का प्रिंट आउट प्राप्त हुआ। दुकान से अभियुक्त द्वारा रेलवे ई टिकट बनाने में प्रयुक्त 01 अदद लैपटॉप तथा 01 अदद प्रिंटर, नगद 1000/- रुपये, 01 अदद मोबाइल आदि को जब्त किया गया। उपरोक्त अभियुक्त द्वारा करीब 04 वर्षों से इस अनाधिकृत व गैरकानूनी कार्य में संलिप्त होना स्वीकार किया गया। मामले में उपरोक्त अभियुक्त के विरुद्ध रेसुब पोस्ट छपरा पर मुकदमा पंजीकृत किया गया।

0Shares
Prev 1 of 242 Next
Prev 1 of 242 Next

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें