शानदार कॅरियर ऑप्शन है पैरामेडिकल: राजशेखर

शानदार कॅरियर ऑप्शन है पैरामेडिकल: राजशेखर

छपरा: शहर के विभिन्न कोचिंग संस्थानों में कैरियर गाइडेंस प्रोग्राम का आयोजन किया गया. दिल्ली पैरामेडिकल संस्थान छपरा द्वारा शहर के एसबी कोचिंग व डीएमआई कोचिंग संस्था के छात्रों को 10वीं और 12वीं के बाद करियर बनाने को लेकर मार्गदर्शन दिया गया. साथ ही छात्रों को मेडिकल व पैरामेडिकल कोर्सों के बारे में भी बताया गया.

इस अवसर पर राज शेखर सिंह ने बताया कि दसवीं के बाद ही छात्रों का असली इन्तहां शुरू होता है. यदि छात्र सही दिशा में करियर चुने तो जीवन में बहुत आगे बढ़ सकते हैं. उन्होंने कहा कि पैरामेडिकल के क्षेत्र में भी कई सारे ऐसे कोर्स हैं, जो छात्रों को भविष्य में सफलता दिला सकते हैं. उन्होंने दसवीं के छात्रों को टाइम मैनेजमेंट, करियर गाइडेंस के अलावा कई अहम बातें बतायीं.

इस अवसर पर डीपीएमआई के निर्देशक राज शेखर, डीएमआई के निर्देशक साहिल मिश्रा, एसबी कोचिंग के निदेशक व सैकड़ों छात्र मौजूद थे.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें