BiharBudget: सुशील मोदी ने पेश किया 2 लाख करोड़ का बजट

BiharBudget: सुशील मोदी ने पेश किया 2 लाख करोड़ का बजट

पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री एवं वित्तमंत्री सुशील मोदी ने सदन में दो लाख करोड़ का बिहार का बजट पेश किया. इस बजट की बड़ी विशेषता ये है कि इसमें सबसे ज्यादा खर्च शिक्षा मद में किया गया है. बजट में कुल पूंजीगत व्यय 45 हजार 270 करोड़ रुपए का है. वेतन पेंशन एवं ब्याज भुगतान पर 88 हज़ार 188 करोड़ व्यय किए जाएंगे.

34 हजार 798 करोड़ रुपए शिक्षा पर, लगभग 18 हजार करोड़ रुपए सड़कों पर, ग्रामीण विकास पर 15 हजार 669 करोड़ खर्च, गृह विभाग पर लगभग 11 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे. वित्त मंत्री ने घोषणा की कि 2019-20 में केंद्र-राज्य सरकार द्वारा नए 11 मेडिकल कॉलेज खोले जाने हैं. सीएम नीतीश कुमार के सात निश्चय योजना के तहत 2019-20 में पेयजल योजना के लिए खास राशि का प्रावधान किया गया है.

सुशील मोदी ने कहा विश्व की सबसे बड़ी बालक/बालिका साइकिल योजना योजना के तहत 19-20 में 292 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है. पोशाक राशि 1000 से बढ़ाकर 1500 किया गया है, सेनेटरी नैपकिन के लिए दी जाने वाली राशि को बढ़ाकर 300 रुपए किए गए.

0Shares
A valid URL was not provided.

छपरा टुडे डॉट कॉम की खबरों को Facebook पर पढ़ने कर लिए @ChhapraToday पर Like करे. हमें ट्विटर पर @ChhapraToday पर Follow करें. Video न्यूज़ के लिए हमारे YouTube चैनल को @ChhapraToday पर Subscribe करें