Chhapra: शहर के ब्रजकिशोर किंडर गार्टन में अग्निशमन सेवा सप्ताह मनाया गया. इस अवसर पर स्कूल के छात्र-छात्राओं तथा शिक्षक- शिक्षिकाओं द्वारा जागरूकता रैली निकाली गई. यह रैली शहर के विभिन्न चौक चौराहों से होते हुए पुनः अपने विद्यालय परिसर में पहुंची.
इस कार्यक्रम में अग्निशमन पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों द्वारा आग लगने के कारण, आग से बचाव, गैस सिलेंडर से बचाव इत्यादि से बचने के तरीके सिखाए गए, ताकि बच्चे अपने साथ-साथ अपने आस-पास के भी लोगो को ऐसे विषम परिस्थितियों से बचने के लिए जागरूक कर सके.
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक तथा छात्रों के साथ साथ अन्य स्कूल के भी छात्र तथा शिक्षक उपस्थित थे.
विद्यालय के उप-प्राचार्य अजित कुमार ने विद्यालय के तरफ से अग्निशमन पदाधिकारियों तथा कर्मचारियों की कार्यों की सराहना करते हुए उन्हें धन्यवाद दिया.