छपरा: रोटरी सारण के तत्वावधान में राजस्थान होटल में थैरो केयर के सहयोग से रक्त जाँच शिविर लगाया गया. रोटरी क्लब सारण के संस्थापक अध्यक्ष सह स्वास्थ्य जाँच शिविर के संयोजक श्याम बिहारी अग्रवाल ने बताया कि इस शिविर में थैरो केयर द्वारा लीवर फंक्शन, किडनी फंक्शन, हर्ट प्रोफाइल, थायराइड, टी फोर, टी थ्री, टी एस एच, सी बी सी आयरन जी टी आर,मधुमेह आदि की 52 मरीजों की जाँच की गई.
इस शिविर में थैरो केयर के सुमित कुमार सिंह तथा पप्पू कुमार एवम रोटरी सारण के अध्यक्ष अजय कुमार, सचिव राजेश जायसवाल, पुर्व अध्यक्ष अनुप कुमार, राजेश फैशन, पंकज कुमार नव निर्वाचित अध्यक्ष डॉ मदन प्रसाद, चन्द्र कान्त द्विवेदी, रतनलाल, सोहन कुमार गुप्ता, अजय प्रसाद, प्रदीप कुमार, गोविन्द कुमार अग्रवाल आदि ने विशेष सहयोग किया.